पुष्पेंद्र कुमार, नई दिल्ली। टेस्ट की एक पारी में एक गेंदबाज का सभी 10 विकेट लेना ऐसा दुर्लभ रिकार्ड है जो 144 साल के टेस्ट इतिहास में सिर्फ तीन बार बना है। 1956 में इंग्लैंड के जिम लेकर और 1999 में भारत के अनिल कुंबले के साथ इस क्लब में 2021 में एजाज पटेल भी शामिल हो गए। मैं भाग्यशाली हूं कि इस क्रिकेट इतिहास के दो मुकाबलों में मैदान पर रहा। कुंबले और एजाज के 10 विकेट को करीब से देखा और महसूस किया।

अपना अनुभव बयां करते हुए ये बातें दिल्ली के जसोला निवासी तकी रजा ने दैनिक जागरण से बातचीत के दौरान कहीं। तकी रजा स्पो‌र्ट्स टीवी क्रू के एक स्पिन विजन कैमरापर्सन हैं, जो गेंद को छोड़ते समय गेंदबाज और उसकी अंगुलियों पर नजर रखते हैं।

तकी रजा ने बताया, 'क्रिकेट जगत से जुड़े हुए 27 साल हो गए। 1999 में भारत व पाकिस्तान मैच की लाइव कवरेज का मौका मिला। यह जीवन का पहला लाइव कवरेज था। भारत-पाकिस्तान मैच बहुत ही बड़ा होता है। पहले दिन डर लग रहा था कि कोई गलती न हो जाए, लेकिन बेहतर कवरेज दी। इसी भारत-पाक मुकाबले में कुंबले ने 10 विकेट लिए थे। पहले मैच के साथ जीवन का नया किस्सा मेरे साथ जुड़ गया।'

उन्होंने आगे कहा, 'मुझे अंदाजा नहीं था कि यह दोबारा होगा। बीते शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाड़ी भारतवंशी एजाज पटेल ने भारत के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए 10 विकेट लिए। भले ही इस मुकाबले में न्यूजीलैंड भारत से हार गया हो, लेकिन इस मैच से एजाज को एक नई पहचान मिली है। मैं भाग्यशाली हूं कि इन दोनों मुकाबलों में मैदान पर था।'

वहीं , उन्होंने अन्य अनुभव साझा करते हुए कहा, 'जब श्रीलंका के दिग्गज स्पीनर मुथैया मुरलीधरन ने 800 व 400 विकेट और आर अश्विन ने अपना 400 वां विकेट लिया तो उन मैचों के दौरान मैं वहीं मैदान में मौजूद था। यहीं नहीं, सचिन तेंदुलकर के विदाई टेस्ट मैच को कवर करना नहीं भूल सकता। मैंने सचिन के कई शतक देखे हैं और जब भी सचिन ने अपना शतक पूरा करने के बाद भगवान की ओर देखा तो मैंने उस पल को कैमरे में कैद कर लिया।'

रजा ने बताया कि उन्होंने अब तक 200 से ऊपर टेस्ट मैच और 600 से ऊपर वनडे कवर किए हैं। वह 2003 से 2019 तक हुए सभी विश्व कप भी कवर कर चुके हैं।

 

Edited By: Viplove Kumar