Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंबाती रायुडू के संन्यास के बाद सेलेक्टर्स पर भड़क गए गौतम गंभीर, जमकर सुनाई खरी-खोटी

    गौतम गंभीर ने अंबाती रायुडू द्वारा इस तरह से क्रिकेट को अलविदा कहने के लिए सेलेक्टर्स को जिम्मेदार ठहराया है।

    By Sanjay SavernEdited By: Updated: Thu, 04 Jul 2019 12:04 AM (IST)
    अंबाती रायुडू के संन्यास के बाद सेलेक्टर्स पर भड़क गए गौतम गंभीर, जमकर सुनाई खरी-खोटी

     नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के 33 वर्षीय बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। उनके इस तरह संन्यास लेने की वजह से हर कोई हैरान है, पर चर्चा ये भी हो रही है कि विश्व कप टीम में जगह नहीं मिलने की वजह से ही शायद उन्होंने ये फैसला किया। अब अंबाती रायुडू के अचानक संन्यास की घोषणा के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर भड़क गए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंभीर ने अंबाती रायूडू के संन्यास के लिए टीम इंडिया के सेलेक्टर्स को जिम्मेदार ठहराया है। गंभीर के मुताबिक अगर सेलेक्टर्स उन्हें विश्व कप टीम में मौका देते तो वो शायद संन्यास नहीं लेते। गंभीर ने कहा कि अंबाती रायुडू ने सेलेक्टर्स की वजह से रिटायरमेंट ली है। सेलेक्टर्स के फैसलों से निराश होकर उन्होंने ये कदम उठाया। गंभीर ने कहा कि टीम इंडिया के पांच चयनकर्ताओं ने उतन रन मिलकर नहीं बनाए जितने अकेले रायडू ने बनाए हैं। विश्व कप टीम में शिखर धवन और विजय शंकर के चोटिल होने के बाद रिषभ पंत व मयंक अग्रवाल को मौका मिला। कोई भी खिलाड़ी अगर रायुडू की जगह होता तो उसे बुरा लगता। उनका इस तरह से क्रिकेट को अलविदा कहना भारतीय क्रिकेट के लिए निराशाजनक है। 

    अंबाती टीम इंडिया के लिए एक भी टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर में 55 वनडे और 6 टी20 मैच खेले। वनडे क्रिकेट में रायुडू ने 55 मैच खेले और 1694 रन बनाए और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 124 था। वन डे क्रिकेट में उन्होंने 3 शतक और 10 अर्द्धशतक लगाए। वहीं टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 6 मैच खेले, जिसमें 42 रन बनाए।