Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जडेजा बोले, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में इस गेंदबाज ने भर दी जसप्रीत बुमराह की जगह

    By Viplove KumarEdited By:
    Updated: Wed, 31 Mar 2021 12:27 AM (IST)

    इस सीरीज में निजी कारणों की वजह से जसप्रीत बुमराह नहीं खेल रहे थे। भुवनेश्वर कुमार ने चोट से वापसी करते हुए लाजवाब गेंदबाजी की। पूर्व भारतीय बल्लेबाज अजय जडेजा मानते हैं कि उन्होंने बुमराह की जगह का पूरी तरह से भर दिया।

    Hero Image
    भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार- फोटो ट्विटर पेज

    नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से जीता। सीरीज का आखिरी मैच बेहद रोमांचक रहा और अंतिम गेंद पर विजेता का फैसला हुआ। इस सीरीज में निजी कारणों की वजह से जसप्रीत बुमराह नहीं खेल रहे थे। भुवनेश्वर कुमार ने चोट से वापसी करते हुए लाजवाब गेंदबाजी की। पूर्व भारतीय बल्लेबाज अजय जडेजा मानते हैं कि उन्होंने बुमराह की जगह का पूरी तरह से भर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक क्रिकेट वेबसाइट से बात करते हुए उन्होंने कहा, भुवनेश्वर कुमार ने गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी उठाई, जो कि इन सभी गेंदबाजों के बीच अक्सर देखा गया है। नई गेंद के साथ गेंदबाजी करने के साथ हर वो भूमिका निभाई जो जसप्रीत बुमराह टीम के लिए करते हैं, भुवनेश्वर ने उनकी जगह की पूरी तरह से भरपाई कर दी।

    आगे उनका कहना था, "जब विकेट नही गिर रहे हैं तो आप उनको आक्रमण पर लाते हैं, या फिर आखिर के ओवरों में उनका इस्तेमाल करते हैं जब कि काफी दबाव होता है। भुवनेश्वर कुमार ने इन सभी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया। ऐसा भूमिका दो धारी तलवार जैसी होती है क्योंकि सैम कुर्रन जैसे बल्लेबाज गेंदबाजों पर प्रहार करना शुरू करता है। वो ऐसे गेंदबाजों के खिलाफ तो रक्षात्मक खेल दिखाते हैं लेकिन बाकी सभी गेंदबाजों पर आक्रमण करना शुरू कर देते हैं। इसी वजह से इनका योगदान आंकड़ों में उभरकर नहीं आता है।"

    आगे इस गेंदबाज को क्या करना है इस पर जडेजा बोले, "भुवनेश्वर कुमार को बस अपने शरीर का अच्छे से ख्याल रखने की जरूरत है। तेज गेंदबाज आम तौर पर आक्रामकता से भरे होते हैं लेकिन भुवनेश्वर कुमार दिमाग से भी काम लेते हैं। वह अपने दिमाग का इस्तेमाल करते हैं ना किस सिर्फ आक्रामकता का। उनके पास इस बात की समझ है कि किस समय पर कैसे गेंद करने की जरूरत है। वह अपने अनुभव का सबसे बेहतर इस्तेमाल करते हैं।"