Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्‍तान के दिग्‍गज क्रिकेटर ने PCB को जमकर लताड़ा, Babar Azam को भी नहीं बख्‍शा और लगाया पक्षपात करने का आरोप

    पाकिस्‍तान के दिग्‍गज क्रिकेटर ने बाबर आजम की कप्‍तानी की आलोचना की और साथ ही पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड पर भी भड़ास निकाली। पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि पीसीबी ने टी20 वर्ल्‍ड कप से पहले बाबर आजम को कप्‍तान बनाकर सही संदेश नहीं दिया। उन्‍होंने बाबर आजम पर आरोप लगाया कि वो खराब फॉर्म में चल रहे खिलाड़‍ियों को भी लंबे समय तक साथ लेकर चलते हैं।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Nigam Updated: Wed, 05 Jun 2024 02:13 PM (IST)
    Hero Image
    अहमद शहजाद ने बाबर आजम की कप्‍तानी की आलोचना की

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। बाबर आजम इस समय टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 की तैयारियों में जुटे हुए हैं, जहां उनकी कोशिश पाकिस्‍तान को चैंपियन बनाने की होगी। पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 से कुछ समय पहले ही बाबर आजम को दोबारा कप्‍तान बनाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, बाबर आजम की कप्‍तानी और पिछले कुछ सालों में पाकिस्‍तान क्रिकेट जिस दिशा में जा रहा है, उससे पूर्व दिग्‍गज क्रिकेटर अहमद शहजाद खुश नहीं हैं। शहजाद ने पाकिस्‍तान के एक टीवी चैनल पर पीसीबी की जमकर आलोचना की और बाबर आजम पर बड़ा आरोप भी लगाया।

    यह पूछने पर कि बाबर आजम राष्‍ट्रीय टीम में खिलाड़ी चुनने में पक्षपात दर्शाते हैं तो शहजाद ने खुलकर अपनी राय रखी। शहजाद ने कहा, ''बाबर आजम के बारे में बोलूं तो वहां दोस्‍ती दिखती है। देखें वो लंबे समय तक खिलाड़‍ियों को लेकर चलते हैं। यह अच्‍छा नहीं लगता है। अगर मैं मैचों की संख्‍या पर ध्‍यान दूंगा तो महसूस होगा कि खिलाड़‍ियों को इतना लंबा समय मिला नहीं। अगर कोई अन्‍य कप्‍तान होता तो वो खिलाड़‍ियों को 35-40 मैच तक नहीं लेकर बढ़ता बाबर आजम को अपने बारे में सोचने की जरुरत है।''

    यह भी पढ़ें: IND vs PAK मैच का टिकट खरीदने का एक और शानदार मौका, ICC दे रहा है ये Offer

    नहीं जीतने का कारण क्‍या

    शहजाद ने साथ ही कहा, ''हम क्रिकेट द्विपक्षीय सीरीज जीतने के लिए नहीं बल्कि आईसीसी इवेंट्स जीतने के लिए खेलते हैं। क्‍या पिछले पांच साल में हमने कोई इवेंट जीता? अगर हम नहीं जीते तो मैं कहूंगा कि राष्‍ट्रीय टीम में गैंग, दोस्‍ता और एक एजेंट के साथ तोला था, जो पिछले चार-पांच साल में क्रिकेट को घुमा रहे हैं।''

    बता दें कि बाबर आजम ने 2023 वनडे वर्ल्‍ड कप के बाद सभी प्रारूपों से कप्‍तानी छोड़ दी थी। इसके बाद शान मसूद को टेस्‍ट कप्‍तानी जबकि शाहीन अफरीदी को टी20 कप्‍तानी सौंपी गई थी। हालांकि, पीएसएल और फिर न्‍यूजीलैंड के खिलाफ शाहीन अफरीदी के नेतृत्‍व में टीम का प्रदर्शन खराब रहा। फिर पीसीबी ने बाबर आजम को दोबारा सफेद गेंद कप्‍तान बनाया।

    यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2024 में ओपनिंग मैच से पहले टीम को लगा बड़ा झटका, चोट के चलते IND vs PAK मैच नहीं खेलेगा ये स्टार खिलाड़ी