Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐतिहासिक 1000वें वनडे में जीत के बाद गावस्कर ने रोहित शर्मा की कप्तानी को रेट किया, 10 में दिए इतने नंबर

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Mon, 07 Feb 2022 04:12 PM (IST)

    भारत के ऐतिहासिक 1000वें वनडे में वेस्टइंडीज पर 6 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा की कप्तानी को रेट किया। गावस्कर ने रोहित शर्मा को 10 में से उनकी कप्तानी के लिए इतने नंबर दिए।

    Hero Image
    भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी (एपी फोटो)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। रोहित शर्मा ने भारत के फुलटाइम वनडे कप्तान के रूप में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच खेला और 4 विकेट से मैच में जीत दर्ज की। रोहित की कप्तानी को लेकर सुनील गावस्कर का मानना है कि पोलार्ड की टीम के खिलाफ अपने वनडे मैच की डेब्यू कप्तानी में वो पूरी तरह से फ्लोलेस दिखे। भारतीय टीम ने ऐतिहासिक 1000वें वनडे मैच में आराम से जीत दर्ज की और इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने अच्छी पारी खेली। रोहित शर्मा ने इस मैच में 60 रन बनाए और टीम को अच्छी शुरुआत देने में मदद की। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहित शर्मा की कप्तानी के बारे में बात करते हुए गावस्कर ने कहा कि अपने फुलटाइम वनडे कप्तान के रूप में रोहित शर्मा ने एक परफेक्ट शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि रोहित इसी तरह की सही शुरुआत चाहते थे। इससे पहले भी उन्होंने सिक्का इस तरह उछाला कि पोलार्ड ने इसे गलत बताया। इसलिए आपको याद रखना चाहिए कि शुरुआत से ही उन्होंने इसे सही किया। इसलिए इस तरह की जीत के साथ, यह हमेशा एक अच्छी शुरुआत होती है। वहीं उन्होंने इस मैच में अच्छा स्कोर करके टीम की जीत में योगदान दिया और यही होती है बल्लेबाजी। 

    गावस्कर ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में रोहित शर्मा ने सही वक्त पर गेंदबाजी में बदलाव किए तो वहीं फील्डिंग भी उसी तरह से सेट की। उन्होंने इस मैच में सबकुछ काफी अच्छे तरीके से किया। अगर आप मुझे रोहित को उनकी कप्तानी के लिए अगर 10 में से कितने अंक देने के लिए कहेंगे तो मैं उन्हें 9.99 अंक दूंगा। आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने इस मैच में 51 गेंदों पर 60 रन की पारी खेली और वनडे क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए दूसरे नंबर पर पहुंच गए।