Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत T20WC 2022 में पाकिस्तान और किन दो टीमों के साथ टाप 4 में होगा, एडम गिलक्रिस्ट की भविष्यवाणी

    T20WC 2022 कोहली को लेकर चल रहे हंगामे से बीच गिलक्रिस्ट को लगता है कि कोहली को खारिज नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि उन्होंने बल्लेबाजी को लेकर उच्च मानकों को निर्धारित किया है। उन्होंने कहा कि इस समय विराट कोहली को आउट करना खतरनाक साबित हो सकता है।

    By Sanjay SavernEdited By: Updated: Fri, 29 Jul 2022 05:35 PM (IST)
    Hero Image
    भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी (एपी फोटो)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने में लगभग तीन महीने का वक्त बचा है और भारतीय टीम हर टी20 सीरीज के जरिए इस अहम टूर्नामेंट की तैयारी कर रही है। विराट कोहली इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की योजना का अहम हिस्सा हैं, लेकिन उनका टी20 सीरीज मिस करना क्रिकेट पंडितों को बिल्कुल भी नहीं भाया और इस पर काफी चर्चा हो रही है। वैसे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ एक बेहतरीन टीम की खोज में लगे है और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली पर भी इनकी नजरें टिकी हैं जो टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि विराट कोहली के लिए साल 2019 के बाद का वक्त बड़ा ही खराब बीता है और बीच रहा है। अभी इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट, टी20 और वनडे मैचों में उन्होंने बड़ा ही निराश करने वाला प्रदर्शन किया था। इसके बाद उनके भविष्य के बारे में चर्चा होने लगी साथ ही कुछ क्रिकेट पंडितों का तो ये भी मानना है कि क्या वो टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में जगह बना पाएंगे या नहीं। अब कोहली को लेकर चल रही इन सारी बातों के बीच आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने भी उन्हें लेकर अपनी राय दी। 

    कोहली को लेकर चल रहे हंगामे से बीच गिलक्रिस्ट को लगता है कि कोहली को खारिज नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि उन्होंने बल्लेबाजी को लेकर उच्च मानकों को निर्धारित किया है। उन्होंने कहा कि इस समय विराट कोहली को आउट करना खतरनाक साबित हो सकता है। वो शायद फ्रेश होने से एक ब्रेक दूर हैं साथ ही उनके पास इतना विशाल अनुभव है। उन्होंने लंबे समय तक एक उच्च मानक स्थापित किया है, इसलिए हम एक महान खिलाड़ी के खिलाफ निर्णय ले रहे हैं, ये बात ध्यान में रखा जाना चाहिए और ये भारतीय टीम के हित में तो नहीं होगा। 

    गिलक्रिस्ट ने कहा कि भारतीय टीम के पास प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है। इस वक्त वो अपने पहले ग्यारह के बिना खेल रहे हैं और अच्छा परिणाम हासिल कर रहे हैं। वो अपने दल का विस्तार कर रहे हैं और अपनी प्रतिभाशाली पूल को इंटरनेशनल अनुभव से भर रहे हैं। इस वजह से आस्ट्रेलिया में अन्य टीम की तरह उनके पास भी मौका है। उन्होंने कहा कि घरेलू परिस्थिति में आस्ट्रेलिया को हराना मुश्किल होगा और मैं ये नहीं कह सकता कि वर्ल्ड कप विनर कौन होगा, लेकिन मुझे यकीन है कि भारती टीम आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और पाकिस्तान के साथ टाप चार में होगा।