Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ab De Villiers को अपने करियर में इन गेंदबाजों से लगा सबसे ज्‍यादा डर, लिस्‍ट में शामिल है एक भारतीय खिलाड़ी

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Nigam
    Updated: Mon, 03 Jul 2023 07:32 PM (IST)

    Ab De Villiers named 3 toughest bowlers faced दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्‍तान एबी डीविलियर्स ने बताया कि उन्‍हें अपने करियर में किन तीन गेंदबाजों का सामना करने में सबसे ज्‍यादा तकलीफ हुई है। एबी डीविलियर्स ने ऑस्‍ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न को अपनी इस लिस्‍ट में टॉप पर रखा है। जानिए पूर्व प्रोटियाज कप्‍तान ने अन्‍य दो गेंदबाजों में किसके नाम लिए।

    Hero Image
    Ab De Villiers named three toughest bowler he faced in his career: एबी डीविलियर्स

    नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्‍तान एबी डीविलियर्स ने हाल ही में बताया कि उन्‍हें अपने करियर में किस गेंदबाज का सामना करने में सबसे ज्‍यादा परेशानी हुई। एबी डीविलियर्स ने ऑस्‍ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न का नाम लेते हुए कहा कि उनका सामना करने में सबसे ज्‍यादा परेशानी हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीब 15 साल के अंतरराष्‍ट्रीय करियर में डीविलियर्स अधिकतर गेंदबाजों पर हावी रहे। हालांकि, प्रोटियाज बल्‍लेबाज को अपने शुरुआती दिनों में शेन वॉर्न की फिरकी का सामना करने में खासी परेशानी होती थी। एबी डीविलियर्स ने जिओ सिनेमा को दिए एक इंटरव्‍यू में शेन वॉर्न से जुड़ी पुरानी घटना याद की।

    एबी डीविलियर्स ने क्‍या कहा

    एबी डीविलियर्स ने कहा, ''मेरे ख्‍याल से शेन वॉर्न। 2006 में पहली बार मैं ऑस्‍ट्रेलिया गया। तब मेरी शैली या तकनीक ज्‍यादा मजबूत नहीं थी। वॉर्न की उपस्थिति और उनका आभामंडल था। मैं तो ज्‍यादा अनुभवी नहीं था। मुझे पता था कि वो मुझे आउट कर लेंगे। जब मैंने पहली गेंद का सामना किया, तो ऐसे गई कि उसका कोई लेना-देना नहीं है। मेरा मतलब है कि बहुत साधारण गेंद डाली थी। मगर जब मैंने ऊपर देखा तो वो मेरी तरफ देख रहे थे।''

    उन्‍होंने आगे कहा, ''गिली पीछे से मेरे बल्‍ला उठाने के बारे में बोल रहे थे। मैंने 60 रन बनाए। वो मैच आसान लग रहा था। मगर वॉर्न स्‍मार्ट और शानदार खिलाड़ी थे। वो जल्‍दी से खामियों को ढूंढ लेते थे। उन्‍होंने मेरी तकनीक में कमी खोज ली। उन्‍होंने बहुत धीमी गेंद डाली और यह सीधी भी आई। मैं सीधी गेंद पर आउट हो गया। यह कमजोरी मेरी 2005,06 और 07 में रही। मैं सीधी गेंदों पर आउट हो जाता था। मेरे बल्‍ला उठाने की तरकीब पीठ के पीछे से आती थी और मुझे इसका खामियाजा भुगतना पड़ा।''

    वॉर्न में थी ये खासियत

    एबीडी ने आगे कहा, ''मेरा मतलब है कि मुझे अपनी तकनीक का पता करने के लिए ड्राइंग बोर्ड पर जाना पड़ा। मगर वॉर्न इस तरह की छोटी कमियां खोज लेते थे और वो जानते थे कि इस लड़के के बल्‍ला उठाने में कुछ सही नहीं है। सीधी गेंद डालते हैं और आखिरकार मैं आउट हो गया।''

    इन दो गेंदबाजों ने किया तंग

    एबी डीविलियर्स ने आधुनिक युग के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में भारत के जसप्रीत बुमराह और अफगानिस्‍तान के राशिद खान को चुना। पूर्व प्रोटियाज कप्‍तान ने कहा, ''आप उम्र के साथ अनुभवी होतेजाते हैं। फिर नए गेंदबाजों से चुनौती मिलने लगी जैसे कि बुमराह। वो हमेशा चुनौतीपूर्ण रहे क्‍योंकि वो काफी प्रतिस्‍पर्धी हैं। वो कभी हार नहीं मानते और हमेशा आपके मुंह पर सब बोलते हैं। वो जिस तरह अपनी क्रिकेट खेलते हैं, उसकी मैं काफी कद्र करता हूं। मैंने कई बार उनकी धुनाई की। वो मेरी तरफ आए और कई बार मुझे आउट किया। मुझे यह प्रतिस्‍पर्धा काफी पसंद आई।''

    डीविलियर्स ने आगे कहा, ''राशिद खान को भी भांपना मुश्किल है। कई बार उनके खिलाफ बड़े शॉट खेले, लेकिन उन्‍होंने हमेशा दमदार वापसी की। वो भी आपके सामने ही है। मैंने उसकी गेंदों पर तीन छक्‍के जमाए और उसने अगली गेंद पर मुझे आउट करने की कोशिश की। इस तरह के गेंदबाजों का सामना करने में मुझे हमेशा मुश्किल होती है और मैं उनकी काफी इज्‍जत करता हूं।''

    comedy show banner
    comedy show banner