Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kl Rahul के बचाव में उतरे Aakash Chopra, वेंकटेश प्रसाद को सचिन पाजी के आकंड़े दिखाकर दिया मुंह-तोड़ जवाब

    Aakash Chopra Questioned Venkatesh Prasad Support KL Rahul। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के शुरुआती दो टेस्ट मैच में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल खराब फॉर्म में नजर आए जिसको लेकर उन्हें कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

    By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Tue, 21 Feb 2023 04:42 PM (IST)
    Hero Image
    Aakash Chopra Questions Venkatesh Prasad Supports KL Rahul

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Aakash Chopra Questions Venkatesh Prasad Supports KL Rahul।बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के शुरुआती दो टेस्ट मैच में भारतीय टीम को जीत हासिल हुई है। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है, लेकिन इन दोनों टेस्ट मैचों में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल खराब फॉर्म में नजर आए, जिसको लेकर उन्हें कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही बाकी दो टेस्ट मैचों के लिए उन्हें उप-कप्तान से हटा दिया गया है, जिसके बाद राहुल को ड्रॉप करने की मांग और तेज हो गई है। सोमवार यानी 20 फरवरी को पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने राहुल की फॉर्म को लेकर एक बयान दिया था, जिसपर अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपनी राय रखी और केएल राहुल का बचाव किया।

    Venkatesh Prasad ने KL Rahul की खराब फॉर्म को लेकर दिया यह बयान

    दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का बल्ला खामोश रहा। बता दें कि दो टेस्ट मैच में वह सिर्फ 38 रन ही बना पाए। ऐसे में उन्हें टीम में बार-बार मौका मिलने को लेकर फैंस और कई दिग्गज खिलाड़ी नाराजगी जता रहे है। बीते दिन यानी 20 फरवरी को पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,

    'ऐसा मानना है कि केएल राहुल का विदेशों में शानदार टेस्‍ट रिकॉर्ड है। मगर आंकड़ें कुछ और कहानी बयां करते हैं। उनका विदेश में 56 पारियों में टेस्‍ट औसत 30 के करीब है। उन्‍होंने विदेश में 6 शतक जमाए, लेकिन इसके अलावा कई कम स्‍कोर रहे, जिसके चलते औसत 30 की रही। चलिए कुछ अन्‍य लोगों के आंकड़ें देखें।'

    इसके अलावा प्रसाद ने ट्वीट किया, 'मयंक अग्रवाल ने ऑस्‍ट्रेलिया में शानदार शुरुआत के बाद विदेशी टेस्‍ट मैचों में संघर्ष किया। मगर उनका सर्वश्रेष्‍ठ घरेलू रिकॉर्ड है। 13 पारियों में करीब 70 की औसत, जिसमें दो दोहरे शतक, शतक और 150 रन की पारी शामिल है। उन्‍होंने वानखेड़े पिच पर रन बनाएं, जहां अन्‍य बल्‍लेबाज संघर्ष करते दिखे। स्पिन के खिलाफ शानदार और बेहतरीन घरेलू सीजन रहा।'

    Aakash Chopra ने KL Rahul का किया बचाव, वेंकटेश प्रसाद पर निकाली भड़ास

    इस ट्वीट के बाद आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर केएल राहुल का बचाव किया और वेंकटेश प्रसाद को जमकर निशाना साधते हुए बयान दिया। दोनों खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस देखने को मिली। आकाश ने दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में पदर्शन का हवाला दिया। वहीं, आकाश ने कहा कि मैं कह रहा हूं कि अगर आप सचिन पाजी (सचिन तेंदुलकर) के शतकों को नजरअंदाज करते हैं और देखते हैं कि उन्होंने कितने शून्य पर रन बनाए? तो यह थोड़ा गलत होगा।

    चोपड़ा ने राहुल के 38.64 के स्वस्थ औसत के स्क्रीनशॉट के साथ कहा, SENA देशों में भारतीय बल्लेबाज ने अच्छा किया शायद यही कारण है कि टीम मैनेजमेंट उन्हें लगातार मौका दे रहे हैं। उन्होंने इस अवधि के दौरान घर पर 2 टेस्ट खेले हैं। वहीं, चोपड़ा ने आगे कहा कि रोहित शर्मा और वॉशिंगटन सुंदर केवल 1 टेस्ट खेलने के बाद भी सर्वश्रेष्ठ औसत दिख रहा है।

    यह भी पढ़े:

    'वो भाव देने के लायक नहीं', पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बयान पर भड़के Sunil Gavaskar, भारतीय टीम को दी खास नसीहत

    यह भी पढ़े:

    Ravindra Jadeja ने Sachin Tendulkar के रिकॉर्ड की बराबरी की, ऑलराउंडर बने थे प्‍लेयर ऑफ द मैच