आकाश चोपड़ा ने वर्ल्ड के टॉप 5 बल्लेबाजों का किया चयन जो खेलते हैं सबसे बेहतर पुल शॉट, नंबर 1 पर हैं भारतीय बल्लेबाज
आकाश चोपड़ा ने इस मामले में पहले नंबर पर भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा को पहले नंबर पर रखा। इसमें कोई शक नहीं है कि रोहित शर्मा बेहतरीन पुल शॉट खेलते हैं और इसका नजारा मैदान पर आम तौर पर देखने को मिलता रहता है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। क्रिकेट के मैदान पर बल्लेबाजों के बल्ले से एक से बढ़कर एक शॉट निकलते हैं और इससे दर्शकों का मनोरंजन जमकर होता है। दुनिया में कई ऐसे क्रिकेटर भी हुए हैं जो अपने क्लास के लिए जाने जाते हैं और इस वक्त भी ऐसे कई बल्लेबाज जो मैदान पर बेहतरीन शॉट्स लगाते हुए देखे जा सकते हैं। इनमें से कोई हुक शॉट, कोई पुल शॉट, कोई कट तो कोई शानदार ड्राइव लगाता है। वहीं दुनिया में कौन से पांच खिलाड़ी सबसे बेहतरीन पुल शॉट लगाते हैं इसके बारे में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बताया।
आकाश चोपड़ा ने आइसीसी वेबसाइट पर बात करते हुए बताया कि वर्ल्ड क्रिकेट में कौन से ऐसे 5 बल्लेबाज हैं जो सबसे बेहतरीन पुल शॉट लगाते हैं। आकाश चोपड़ा ने इस मामले में पहले नंबर पर भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा को पहले नंबर पर रखा। इसमें कोई शक नहीं है कि रोहित शर्मा बेहतरीन पुल शॉट खेलते हैं और इसका नजारा मैदान पर आम तौर पर देखने को मिलता रहता है।
वहीं सबसे बढ़िया पुल शॉट खेलने के मामले में दूसरे नंबर पर आकाश चोपड़ा ने रिकी पोंटिंग को रखा। ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक रिकी पोंटिंग अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी, कप्तान व अपने शानदार पुल शॉट के लिए खूब जाने जाते थे। आकाश चोपड़ा ने इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के ही पूर्व ओपनर बल्लेबाज मैथ्यू हेडेन को रखा जो बेहद खतरनाक बल्लेबाज थे। हेडेन का पुल शॉट भी देखने योग्य होता था। आकाश चोपड़ा की इस लिस्ट में चौथे नंबर पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन हैं जबकि पांचवें स्थान पर साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स हैं। पीटरसन और एबी दोनों ही दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक रहे हैं और इनके पूल शॉट भी कमाल के होते थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।