Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'T20I फॉर्मेट को सीरियस नहीं ले रही Team India, आयरलैंड दौरे पर टीम में होने चाहिए थे इन युवा प्लेयर्स के नाम'

    By Shubham MishraEdited By: Shubham Mishra
    Updated: Sun, 13 Aug 2023 06:37 PM (IST)

    भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया की जमकर क्लास लगाई है। आकाश का कहना है कि भारतीय टीम टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट को सीरियस नहीं ले रही है। पूर्व बैटर ने आयरलैंड दौरे पर ईशान किशन और शुभमन गिल को आराम दिए जाने के फैसले पर भी सवाल खड़े किए हैं। आयरलैंड के खिलाफ भारत को तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है।

    Hero Image
    आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया को लेकर बड़ा बयान दिया है।

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा टी-20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम की अप्रोच से बेहद खफा हैं। आकाश का कहना है कि टीम क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट को बिल्कुल भी सीरियस नहीं ले रही है। पूर्व बैटर ने आयरलैंड दौरे पर ईशान किशन और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल नहीं करने पर भी नाराजगी जाहिर की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम इंडिया पर भड़के आकाश

    आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए भारतीय टीम की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हम टी-20 इंटनरेशनल को सीरियस नहीं ले रहे हैं। ईशान किशन और शुभमन गिल आयरलैंड नहीं जा रहे हैं। मैं समझता हूं कि प्लेयर्स को ब्रेक चाहिए होता है, लेकिन अब से लेकर टी-20 वर्ल्ड कप तक हमको सिर्फ 14 मैच खेलने हैं।"

    पूर्व सलामी बल्लेबाज ने आगे कहा, " मैं आईपीएल के बारे में नहीं सोच रहा हूं, क्योंकि उस प्लेटफॉर्म पर हर कोई अच्छा प्रदर्शन करता है, लेकिन उसका मतलब यह नहीं है कि हम वर्ल्ड कप जीत जाएंगे। यहां तक कि हम जब एक बार वर्ल्ड कप जीते थे, तब आईपीएल नहीं था।"

    ईशान को लेकर क्या बोले आकाश?

    आकाश चोपड़ा ने ईशान किशन को लेकर कहा, "इंटनरेशनल मैच महत्वपूर्ण हैं। अगर आप आयरलैंड के खिलाफ तीन मैच खेलते। मैं ईशान किशन के नजरिए से सोच रहा हूं, उनको वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे और पांचवें टी-20 में टीम से बाहर रखा गया और मुझे नहीं लगता है कि वह पांचवां मैच भी खेलेंगे।"

    उन्होंने आगे कहा, "वह आयरलैंड भी नहीं जा रहे हैं। उनके एशिया कप में खेलने के क्या ही चांस बचेंगे अगर श्रेयस अय्यर और केएल राहुल फिट हो जाएंगे। आपको आयरलैंड के खिलाफ खेलना चाहिए था। एशिया कप में आपका पहला मैच सितंबर में है और इस बीच आपके पास काफी समय है। मुझे नहीं लगता है कि इस बारे में कोई सोच रहा है। यह युवा खिलाड़ी हैं, मुझे नहीं लगता है कि इनको ज्यादा आराम की जरूरत है।"