पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने 2022 की अपनी सर्वश्रेष्ठ T20I टीम चुनी, 3 भारतीय खिलाड़ियों को किया शामिल
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर ने साल 2022 के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ टी20 इंटरनेशनल टीम का चयन किया है। इस टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों को जगह नहीं दी गई है। जानिए भारत के किन तीन क्रिकेटरों को इस टीम में शामिल किया गया है।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने साल 2022 की अपनी सर्वश्रेष्ठ टी20 इंटरनेशनल टीम का चयन किया है, जिसमें टीम इंडिया के तीन खिलाड़ियों को शामिल किया है। पता हो कि ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप 2022 का समापन हुआ, जिसके चलते साल भर टीमों ने काफी फटाफट क्रिकेट खेली। इंग्लैंड ने फाइनल में पाकिस्तान को मात देकर खिताब अपने नाम किया था। चोपड़ा ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर वीडियो शेयर करके इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को ओपनर चुना।
आकाश चोपड़ा ने कहा, 'मेरी टीम के सबसे पहले खिलाड़ी जोस बटलर होंगे। वो मेरी टीम के कप्तान और ओपनर रहेंगे। उनके हाथों में टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी आई। उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अहम मैचों में रन बनाए।' मोहम्मद रिजवान को चोपड़ा ने बटलर का ओपनिंग जोड़ीदार बनाया।
चोपड़ा ने कहा, 'दूसरे स्थान के लिए थोड़ी लगाई हुई। आप यहां चाहे तो एलेक्स हेल्स या विराट कोहली को रख सकते हैं। मगर मैं मोहम्मद रिजवान के साथ जाऊंगा। 25 मैचों में 45 की औसत और 123 के स्ट्राइक रेट से 996 रन। अगर एक तरफ जोस बटलर हैं, तो मेरा मानना है कि रिजवान भी कुछ रन बनाएंगे।' चोपड़ा चाहते हैं कि उनकी टीम में तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव खेले।
उन्होंने कहा, 'मैं सूर्यकुमार यादव को नंबर-3 पर खिलाना चाहता हूं। वो दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज है। 31 मैचों में 46 की औसत और 187 के स्ट्राइक रेट से 1164 रन। आप स्तर तय करें और वो खरे उतरते हैं। सूर्यकुमार यादव निश्चित ही मेरे नंबर-3 हैं और मैं उन्हें ज्यादा ओवर खेलते हुए देखना चाहता हूं।' न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स को चोपड़ा ने नंबर-4 पर चुना है। उन्होंने कहा, 'नंबर-4 पर मैं उसे रखूंगा, जिसने श्रीलंका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में शतक जमाया था, जब न्यूजीलैंड का स्कोर 15/3 था।'
चोपड़ा ने नंबर-5 और नंबर-6 के लिए क्रमश: दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर व भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को चुना है। उन्होंने कहा, 'डेविड मिलर नंबर-5 जबकि हार्दिक पांड्या का चयन नंबर-6 के लिए करना चाहूंगा। पांड्या गेंदबाज और बल्लेबाजी दोनों में बेहतर प्रदर्शन कर चुके हैं।' चोपड़ा ने जिंबाब्वे के स्पिन ऑलराउंडर सिकंदर रजा को सातवें नंबर पर चुनते हुए कहा, 'रजा का साल शानदार रहा है। उन्हें अपनी टीम में सातवें स्थान पर रखूंगा।'
गेंदबाजी विभाग में आकाश चोपड़ा ने वनिंदु हसरंगा, सैम करन, हैरिस रउफ और भुवनेश्वर कुमार पर विश्वास जताया है। चोपड़ा ने कहा, 'मैंने शादाब खान और वनिंदु हसरंगा के बारे में सोचा। हसरंगा ने अच्छा प्रदर्शन किया। वो मैच विनर हैं। सैम करन का टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में प्रदर्शन शानदार रहा। वो टी20 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे। पाकिस्तान के हैरिस रउफ को मैं काफी ऊंचा मानता हूं। भुवनेश्वर कुमार के लिए साल अच्छा रहा तो उन्हें अपनी टीम में शामिल किया।'
आकाश चोपड़ा द्वारा चुनी गई साल 2022 की सर्वश्रेष्ठ टी20 इंटरनेशनल टीम इस प्रकार है - जोस बटलर, मोहम्मद रिजवान, सूर्यकुमार यादव, ग्लेन फिलिप्स, डेविड मिलर, हार्दिक पांड्या, सिकंदर रजा, वनिंदु हसरंगा, सैम करन, हैरिस रउफ और भुवनेश्वर कुमार।
यह भी पढ़ें: टॉप थ्री के बिना पहले T20I में इन खिलाड़ियों के दम पर उतरेगी टीम इंडिया
यह भी पढ़ें: ये 5 खिलाड़ी हुए नाइंसाफी का शिकार, श्रीलंका के खिलाफ मौका पाने के थे हकदार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।