Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपनी ही बल्लेबाजी पर कमेंट्री करते दिखे आकाश चोपड़ा, फैंस ने की थी डिमांड

    By Vikash GaurEdited By:
    Updated: Thu, 15 Oct 2020 05:16 PM (IST)

    मशहूर क्रिकेट कमेंटेटेर आकाश चोपड़ा ने फैंस की डिमांड के बाद अपनी ही बल्लेबाजी पर कमेंट्री की है और इसका वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर किया ...और पढ़ें

    Hero Image
    आकाश चोपड़ा ने अपनी ही बल्लेबाजी पर की कमेंट्री (फोटो ट्विटर)

    नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय टीम के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा को उनकी बल्लेबाजी या फिर क्रिकेट करियर के लिए कम, लेकिन बतौर कमेंटेटर ज्यादा पसंद किया जाता है। आकाश चोपड़ा ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में एक दर्जन से भी कम मैच खेले हैं, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका करियर काफी लंबा रहा है। हालांकि, अब वे फुल टाइम क्रिकेट कमेंटेटर हैं। उन्होंने हिंदी क्रिकेट कमेंट्री को काफी फेमस बनाया है और वे अब अपनी ही बल्लेबाजी पर कमेंट्री करते दिखे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, फैंस ने आकाश चोपड़ा से डिमांड की थी कि वे अपनी बल्लेबाजी पर कमेंट्री करके दिखाएं। फैंस के इस अनुरोध को आकाश चोपड़ा ने स्वीकार किया और अपनी बल्लेबाजी की एक वीडियो पर कमेंट्री की। इस वीडियो को उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी शेयर किया है। जी हां, आकाश चोपड़ा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए एक मैच के वीडियो को शेयर किया है, जिसमें वे पहली गेंद पर बच जाते हैं, लेकिन दूसरी गेंद पर आउट हो जाते हैं।

    हालांकि, वीडियो में ये भी देखा जा सकता है कि वे ब्रेट ली की जिस गेंद पर आउट होते हैं तो वो गेंद नो बॉल होती है। ऐसे में वे आउट होने से बच जाते हैं। इस कमेंट्री में आकाश चोपड़ा के शब्दों को सुना जा सकता है, जिसमें वे पहली गेंद पर आउट साइड एज से बच जाते हैं, लेकिन दूसरी गेंद पर एडम गिलक्रिस्ट उनका कैच पकड़ लेते हैं जो नो बॉल करार दी जाती है। वहीं, तीसरी गेंद पर स्लिप में खड़े साइमन कैटिच उनका कैच छोड़ देते हैं।

    इस वीडियो में आकाश चोपड़ा को कहते सुना जा सकता है कि आकाश चोपड़ा आप आज लॉटरी की टिकट खरीद लेना, क्योंकि आज आप नाश्ते में कॉर्नफ्लेक्स नहीं, भाग्य खाकर आए हैं। बता दें कि आकाश चोपड़ा ने भारत के लिए 10 टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन वे 10 मैचों की 19 पारियों में एक भी शतक नहीं जड़ सके थे। हालांकि, कई मौकों पर उनको शुरुआत मिली थी, लेकिन वे इस मौके को भुना नहीं पाए थे और ड्रॉप हो गए थे।