Ind vs WI: रोहित-कोहली की जमकर हो रही आलोचना पर पूर्व क्रिकेटर ने तोड़ी चुप्पी, भारतीय टीम पर दिया अहम बयान
वेस्टइंडीज ने दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम को 6 विकेट से रौंदकर सीरीज 1-1 से बराबरी की। दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 41 ओवर में 181 रन बनाए। वेस्टइंडीज टीम की तरफ से कप्तान शाई होप ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और टीम की जीत में अहम योगदान दिया। दूसरे वनडे में रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया था।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Aakash Chopra on Rohit Sharma Virat Kohli Ind vs WI 2nd ODI।वेस्टइंडीज ने दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम को 6 विकेट से रौंदकर सीरीज 1-1 से बराबरी की। दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 41 ओवर में 181 रन बनाए। वेस्टइंडीज टीम की तरफ से कप्तान शाई होप ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और टीम की जीत में अहम योगदान दिया।
दूसरे वनडे में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया था, जबकि हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंपी गई। इस मैच में भारतीय टीम के इस एक्सपेरिमेंट को लेकर जमकर सवाल खड़े हो रहे है।
इस कड़ी में जियो सिमेना एक्सपर्ट और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपनी प्रतिक्रिया शेयर की। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में नहीं पता है कि क्यों रोहित शर्मा और विराट कोहली को रेस्ट दिया गया।
Aakash Chopra ने भारतीय टीम की रणनीति पर दिया ये बयान
दरअसल, आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) को क्यों आराम दिया गया इसके बारे में उन्हें भी नहीं पता है। उन्होंने कहा कि दोनों सीनियर खिलाड़ियों ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद कोई भी मैच नहीं खेला है।
डब्ल्यूटीसी के फाइनल के बाद वह तीन हफ्तों के ब्रेक पर थे। सिर्फ 7 दिन भारत-वेस्टइंडीज के टेस्ट मैच में उन्होंने खेला और उसके बाद वह वनडे सीरीज खेलने लग गए। अगर आप टी-20 सीरीज को छोड़ना चाहते है तो उसे छोड़ सकते है, क्योंकि इससे कोई असर नहीं पड़ेगा। इस साल के अंत में टी-20 विश्व कप नहीं है।
इसके अलावा जियो सिनेमा के एक्सपर्ट अभिषेक नायर का मानना है कि मजबूत टीम को बड़े टूर्नामेंट में खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि किसी बड़े टूर्नामेंट की शुरुआत से 6 से 8 महीने पहले आपको अपनी मजबूत प्लेइंग-11 के साथ खेलना चाहिए जब तक किसी प्लेयर इंजरी के चलते टीम से बाहर नहीं है। मजबूत टीम के साथ इसलिए खेलना चाहिए क्योंकि आप एक बार खेलते है तो हर किसी को एक-दूसरे की स्ट्रेंथ पता चल जाती है और इससे आपको एक साथ खेलने में मदद मिलती है।
आरपी सिंह ने भारतीय टीम के एक्सपेरिमेंट पर क्या कहा?
वहीं, जियो सिनेमा के एक और एक्सपर्ट आरपी सिंह (RP Singh) ने हर खिलाड़ी के रोल को अहम बताते हुए कहा कि आपको अपनी प्लेइंग-11 के बारे में पता होना चाहिए, क्योंकि वर्ल्ड कप पास आ रहा है। कम से कम आपको 10 खिलाड़ियों की पहचान होनी चाहिए और उन्हें खिलाना चाहिए।
उन्होंने साथ ही कहा कि साथ ही जहां तक बल्लेबाजी और गेंदबाजी की बात है तो उनकी भूमिका वैसी ही होनी चाहिए जैसी वे विश्व कप में उनका इस्तेमाल करने को तैयार हैं। इसलिए, अगर हार्दिक यहां नई गेंद का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो वे विश्व कप के दौरान भी नई गेंद से उनका इस्तेमाल करने के बारे में सोच रहे होंगे, कम से कम कुछ ओवरों के लिए ही सही, लेकिन सवाल ये उठता है कि क्या वो नई गेंद से प्रभाव छोड़ पाएंगे? या वे कौन से स्पिनर हैं जिनके साथ वे जाएंगे?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।