34 साल की उम्र में डेब्यू करने वाले रिचर्ड ग्लीसन ने कहा- अच्छे प्रदर्शन से वर्ल्ड कप टीम में मिल सकती है जगह
रिचर्ड ग्लीसन ने 27 साल की उम्र में पेशेवर क्रिकेट खेलना शुरू किया था। उन्होंने कहा आप बड़े मुकाबलों में खेलना चाहते हो क्या ऐसा नहीं है? इसलिए हां क्यों नहीं? इंग्लैंड की टीम में चयन अभी मेरा लक्ष्य नहीं है। मैं सिर्फ शीर्ष स्तर पर खेलना चाहता हूं।

बर्मिंघम, प्रेट्र। Ind vs Eng: भारत के विरुद्ध पदार्पण मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करके आत्मविश्वास से भरे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन का मानना है कि अगर वह अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हैं तो उन्हें इस साल होने वाले टी-20 विश्व कप में खेलने का मौका मिल सकता है।
ग्लीसन ने दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में अपनी पांचवीं, सातवीं और आठवीं गेंद पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत को आउट किया। भारत ने यह मुकाबला 49 रन से जीता। 34 साल के ग्लीसन ने 15 रन देकर तीन विकेट चटकाए। ग्लीसन ने कहा, 'पदार्पण करना शानदार रहा, लेकिन अंत में आप मुकाबले को जीतना चाहते हो। इसलिए हारना निराशाजनक रहा, लेकिन निजी तौर पर शुरुआत शानदार रही।' टी-20 विश्व कप करीब है और ग्लीसन को उम्मीद है कि वह इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के लिए इंग्लैंड की टीम में जगह बनाने में सफल रहेंगे।
ग्लीसन ने 27 साल की उम्र में पेशेवर क्रिकेट खेलना शुरू किया था। उन्होंने कहा, 'आप बड़े मुकाबलों में खेलना चाहते हो, क्या ऐसा नहीं है? इसलिए हां, क्यों नहीं? इंग्लैंड की टीम में चयन अभी मेरा लक्ष्य नहीं है। मैं सिर्फ शीर्ष स्तर पर खेलना चाहता हूं। मैं क्रिकेट खेलते रहना चाहता हूं और इसका लुत्फ उठाना चाहता हूं, जितना अधिक हो उतने समय तक खेलना चाहता हूं। क्या पता? अगर मैं अच्छा प्रदर्शन जारी रखूं तो कुछ भी हो सकता है।' दायें हाथ के इस गेंदबाज को 2020 में कमर में स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ था जिससे उनका करियर खतरे में पड़ गया था। चोट के संदर्भ में उन्होंने कहा, 'मैं संन्यास के बारे में नहीं सोच रहा था। मुझे इसके लिए बाध्य किया जा रहा था। उबरने की प्रक्रिया लंबी और धीमी थी। दुर्भाग्य से मेरी उम्र के कारण इससे उबरने में अधिक समय लगा। लेकिन दोबारा खेलना शानदार है।'

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।