Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CG News: जब पीएम मोदी ने पूछा- महुआ का किस-किस चीज के लिए होता है उपयोग, बस्तर की बेटी भूमिका ने दिया यह जवाब

    Vikas Bharat Sankalp Yatra विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को छत्तीसगढ़ के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र उत्तर बस्तर की बेटी भूमिका भूआर्य से वर्चुअल बात की। छत्तीसगढ़ के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र उत्तर बस्तर की बेटी भूमिका भूआर्य से इस दौरान पीएम ने वर्चुअल बात की। प्रधानमंत्री ने भूमिका से पूछा कि आपके गांव में महुआ का किस-किस चीज के लिए उपयोग होता है।

    By Jagran News Edited By: Babli Kumari Updated: Mon, 08 Jan 2024 10:25 PM (IST)
    Hero Image
    PM मोदी ने छत्तीसगढ़ के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के लोगों से वर्चुअली की बातचीत (फोटो- @BJP4India)

    जागरण डेस्क, रायपुर। Vikas Bharat Sankalp Yatra: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को छत्तीसगढ़ के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के लोगों से वर्चुअली बातचीत की। यह बातचीत विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने पूछा कि आपके गांव में महुआ का किस-किस चीज के लिए उपयोग होता है। यह सुनते ही पहले तो भूमिका सहित मौजूद सभी लोगों ने पहले तो खूब ठहाके लगाए। इसके बाद भूमिका ने महुआ के कई उपयोग पीएम मोदी को बताए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूमिका ने बताया कि महुआ के लड्डू और आंवले का अचार बनाकर बेचा जाता है। महिला स्व सहायता समूह द्वारा लड्डू बनाकर 700 रुपये प्रति किलो की दर से बेचा जाता है। भूमिका ने बताया कि उनके गांव में 29 समूह हैं और वन-धन विकास केंद्र के माध्यम से लघु वनोपज संग्रहण का काम समूह की महिलाओं द्वारा किया जा रहा है, जिसका सभी को लाभ मिल रहा है।

    योजनाओं का लाभ मिलते हुए देखने पर मिलती है संतुष्टि 

    प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ में केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ निचले स्तर पर भी निर्बाध ढंग से पहुंच रहा है, यह जानकर उन्हें काफी संतुष्टि मिली है। खासकर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के निवासियों को शासन की योजनाओं का लाभ मिलते हुए देखने पर संतुष्टि मिलती है।

    लाभार्थीयों ने बताया मिल रहा योजनाओं का लाभ

    प्रधानमंत्री से चर्चा के दौरान भूमिका व अन्य हितग्राहियों ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना आदि का भी लाभ मिल रहा है। भूमिका ने बताया कि योजनाओं की जानकारी माता-पिता के माध्यम से मिली। उन्होंने यह भी बताया कि वह और उनका छोटा भाई कालेज में अध्ययनरत हैं। इस पर प्रधानमंत्री ने भूमिका के जागरुक माता-पिता को प्रणाम करते हुए कहा कि उनकी जागरूकता के कारण ही बच्चे उच्च शिक्षा का लाभ ले रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- पूर्व CM भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल का 89 उम्र में निधन, 3 महीने से अस्‍पताल में थे भर्ती