भिलाई, डिजिटल डेस्क  ।   दुल्हन बनना तो वैसे हर युवती का सपना होता है, वहीं दूल्हा अगर आकाश से उतर कर आए तो सोने पर सुहागा। यहां बात उससे भी अलग थी। बेटी की शादी को यादगार बनाने के लिए वधु के पिता ने ऐसा कदम उठाया, दुल्हन के साथ साथ सारा वधू पक्ष ही अचंभित हो गया। इस अजीबोगरीब शादी की भिलाई के साथ साथ आसपास के शहरों में भी चर्चा है। दूल्हे ने 70 फीट की ऊंचाई पर बलून में वरमाला की अनोखी रस्म निभाई। इस बलून को बीकानेर के राजस्थान से मंगाया गया था। बलून को उड़ाने के लिए रसोई गैस के तीन सिलेंडर का उपयोग किया गया ।

आसमान से पूरी की गई वरमाला की रस्म 

यह अनोखी शादी भिलाई स्थित सेक्टर - 7 दशहरा मैदान में पांडेय परिवार में हुई। शादी में वरमाला की अनोखी रस्म निभाई गई। बलून को 70 फीट ऊंचाई पर उड़ा कर उसमें दूल्हा दुल्हन की वरमाला की रस्म पूरी की गई। वधु के पिता अवधेश पांडेय ने बताया कि उनका प्लास्टिक का व्यापार है और वह अपनी बेटी प्रीति पांडेय का विवाह कुछ अलग ढंग से यादगार बनाते हुए करना चाहते थे। बाद में उन्हें तरकीब सूझी कि बेटी की वरमाला रस्म आसमान से पूरी की जाए, अपनी सोच को साकार रूप देने के लिए वधु के पिता ने राजस्थान के एयर बलून पायलट रोहतास से संपर्क साधा।

वधु के पिता की थी डिमांड

पायलट रोहतास पहले भी ऐसे इवेंट कराते रहे हैं। वधू के पिता की डिमांड पर उन्होंने विवाह समारोह में आकर बलून उड़ान के लिए हामी भर दी। दरअसल, इस तरह अब तक क्रेन से 20 से 25 फीट ऊंचाई तक जाकर वरमाला करने इंवेट किया जा चुका है। बलून के पायलट रोहतास ने बताया कि बलून को उड़ाने के लिए रसोई गैस के तीन सिलेंडर का उपयोग किया गया । न्होंने बताया कि राजस्थान में इस तरह के आयोजन कई बार कर चुके हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ में पहली बार आए हैं। पांडेय परिवार के विवाह समारोह में 70 फीट ऊंचाई पर बलून में वरमाला की रस्म को देखने काफी लोग पहुंचे थे।

Chhattisgarh बना उप स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन हासिल करने वाला देश का चौथा राज्य

Edited By: Nidhi Vinodiya