Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhattisgarh IED Blast: सुकमा में आईईडी विस्फोट से दो महिलाएं घायल, एक की हालत गंभीर

    By Agency Edited By: Prateek Jain
    Updated: Sun, 26 May 2024 01:43 PM (IST)

    छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में रविवार सुबह कथित तौर पर नक्सलियों के एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) में विस्फोट हो गया जिससे दो महिलाएं घायल हो गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी। सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण जी चव्हाण ने पीटीआई को फोन पर बताया कि यह घटना राज्य की राजधानी रायपुर से लगभग 450 किलोमीटर दूर स्थित जगरगुंडा पुलिस थाना क्षेत्र के सुदूर भीमपुरम गांव में हुई।

    Hero Image
    सुकमा में आईईडी विस्फोट में दो महिलाएं घायल, एक की हालत गंभीर। (सांकेतिक तस्‍वीर)

    पीटीआई, रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में रविवार सुबह कथित तौर पर नक्सलियों के एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) में विस्फोट हो गया, जिससे दो महिलाएं घायल हो गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

    सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण जी चव्हाण ने पीटीआई को फोन पर बताया कि यह घटना राज्य की राजधानी रायपुर से लगभग 450 किलोमीटर दूर स्थित जगरगुंडा पुलिस थाना क्षेत्र के सुदूर भीमपुरम गांव में हुई। उन्होंने कहा,

    प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, नक्सलियों का आईईडी गांव के एक घर में रखा गया था और इसमें विस्फोट हो गया, जिससे महिलाएं घायल हो गईं। उनमें से एक की हालत गंभीर बताई गई है।

    उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया और महिलाओं को अस्पताल ले जाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें