Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीजापुर में सुरक्षाबलों के साथ एनकाउंटर में दो नक्सली ढेर, रुक-रुककर जारी है गोलीबारी; कई हथियार बरामद

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 12:52 PM (IST)

    छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की सूचना है। इस एनकाउंटर में दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। सुरक्षाबलों ने मौके से एक .303 राइफल और अन्य हथियार बरामद किए हैं। बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है और दोनों ओर से रुक-रुककर गोलीबारी हो रही है। ताजा अपडेट के लिए जागरण के साथ जुड़े रहें।

    Hero Image
    बीजापुर में सुरक्षाबलों के साथ एनकाउंटर में दो नक्सली ढेर। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है।

    इस एनकाउंटर में दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। वहीं, सुरक्षाबलों ने एक .303 राइफल और अन्य हथियार व गोला-बारूद बरामद। बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि सर्च ऑपरेशन जारी है। दोनों ओर से रुक-रुककर गोलीबारी जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़ी मात्रा में बरामद हुए हथियार

    अधिकारियों ने इस संबंध में बताया है कि मौके से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। अधिकारियों ने कहा कि बरामद हथियार के मिलने से साफ है कि माओवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। बरामद सामानों में 303 रायफल के अलावा बम बनाने में उपयोगी सामग्री भी शामिल है।

    रुक-रुककर जारी है गोलीबारी

    पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि वर्तमान में ऑपरेशन जारी है। यही वजह है कि सुरक्षा के लिहाज से सुरक्षाबलों की संख्या को साझा नहीं किया जा सकता है। अधिकारियों ने कहा कि अभियान समाप्त होने के बाद विस्तृत रिपोर्ट जारी की जाएगी। (समाचार एजेंसी एएनआई के इनपुट के साथ)