Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दंतेवाड़ा में पुलिस की बड़ी कामयाबी, 10-10 हजार रुपये के दो इनामी माओवादी गिरफ्तार

    By Edited By: Praveen Prasad Singh
    Updated: Thu, 29 Dec 2022 07:21 PM (IST)

    छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पुलिस ने 10-10 हजार के दो माओवादियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों पर हत्या और हत्या के प्रयास का आरोप लगा था। पुलिस ने एक सर्च अभियान करके दोनों माओवादियों को गिरफ्तार किया है।

    Hero Image
    छ्त्तीसगढ़ पुलिस ने दो इनामी माओवादी को किया गिरफ्तार।

    दंतेवाड़ा, पीटीआई। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। दरअसल, पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी है कि दंतेवाड़ा जिले से हत्या के आरोपी और 10-10 हजार रुपये के इनामी दो माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि ये दोनों माओवादी निचले स्तर के कैडर के रूप में सक्रिय थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्च अभियान कर दबोचा

    दंतेवाड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.के. बर्मन ने बताया कि जिला रिजर्व गार्ड और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की एक संयुक्त टीम बुधवार को अरनपुर थाना क्षेत्र में एक तलाशी अभियान पर निकली थी। इस दौरान टीम ने दो माओवादियों को गोंदरस गांव के पास एक जंगल में देखा। दोनों माओवादी पुलिस को देखकर घबरा गए और भागने लगे। लेकिन पुलिस ने कुछ दूर तक दोनों का पीछा कर उन्हें धर दबोचा।

    हत्या के आरोपी थे दोनों माओवादी

    पुलिस ने कहा कि उनकी पहचान दुला सोढ़ी (29) और महिला देवे कोवासी (32) के रूप में हुई है। इन दोनों पर इलाके में हत्या करने और हत्या के प्रयास करने का मामला दर्ज था। साथ ही इनपर 10-10 हजार का इनाम भी रखा गया था। यह प्लाटून सेक्शन कमांडर और प्रतिबंधित माओवादी संगठन की मालंगेर एरिया कमेटी के तहत रेवाली पंचायत के मिलिशिया प्लाटून सदस्य थे। साथ ही पुलिस ने बताया है कि वे कई नक्सली हिंसा की घटनाओं में भी शामिल थे।

    यह भी पढ़ें: निफ्टी 21,000 तो सोना 62 हजार तक जा सकता है, रियल एस्टेट पर बढ़ती ब्याज दराें और अमेरिकी मंदी का खतरा

    Fact Check: सिक्किम में भारतीय सैन्य ट्रक हादसे के नाम पर पाकिस्तान की करीब साढ़े चार साल पुरानी तस्वीर वायरल