Chhattisgarh News: चुनावी साल में ऋण लेने की होड़, माफी की आस में बढ़ रही कर्ज लेने वाले किसानों की संख्या
Chhattisgarh News किसानों को आशा है कि यदि इस बार छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस फिर से जीती तो उनका कर्ज माफ हो जाएगा। इसी आस में किसानों ने पिछले वर्ष की तुलना में एक हजार करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज उठा लिया है। राज्य सरकार ने खरीफ सीजन 2023-2024 के लिए 6100 करोड़ रुपये का कर्ज किसानों को उपलब्ध कराए जाने का लक्ष्य रखा है।
संदीप तिवारी, रायपुर: राज्य ब्यूरो छत्तीसगढ़ के किसानों में कर्ज माफी की आस में कृषि ऋण लेने की होड़ मच गई है। कांग्रेस ने पिछले चुनाव में किसानों से कर्ज माफी का वादा किया था, जिसे सत्ता में आने पर पूरा किया गया था। अभी कर्नाटक में किसानों का प्रति एकड़ तीन लाख रुपये तक का कर्ज माफ किया जा रहा है।
इसे देखते हुए किसानों को आशा है कि यदि इस बार छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस फिर से जीती तो उनका कर्ज माफ हो जाएगा। इसी आस में किसानों ने पिछले वर्ष की तुलना में एक हजार करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज उठा लिया है।
राज्य सरकार ने खरीफ सीजन 2023-2024 के लिए 6,100 करोड़ रुपये का कर्ज किसानों को उपलब्ध कराए जाने का लक्ष्य रखा है। इसके मुकाबले 30 जुलाई की स्थिति में 5,785.65 करोड़ का ऋण 13 लाख 16 हजार 184 किसानों ने ले लिया है, जो कि निर्धारित लक्ष्य का 95 प्रतिशत है।
बीते वर्ष इसी समय तक राज्य के 11 लाख 66 हजार 242 किसानों को 4,689.48 करोड़ रुपये का ऋण दिया गया था। यह भी बता दें कि खरीफ सीजन 2022-2023 में सरकार ने 23 लाख से अधिक किसानों से समर्थन मूल्य पर 107 लाख 51 हजार 858 टन धान की खरीदी की थी। इस बार प्रति एकड़ 20 क्विंटल के साथ 125 लाख टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा गया है।
कर्जा माफी को लेकर किसानों की ये राय पाटन के गांव झीट के किसान प्रभाशंकर का कहना है कि इस बार भी कर्जा माफी होगा, इस उम्मीद से तीन लाख का ऋण लिया हूं। मैं 20 बीघा जमीन में खेती करता हूं। पाटन के ही किसान लोमेश कुमार ने कहा कि मैंने भी कर्ज लिया है, माफ हो या न हो पर उम्मीद तो है ही।
कुम्हारी स्थित कुकदा गांव के किसान टेकेंद्र चंद्राकर ने कहा कि किसान उम्मीद करता है, मगर मुझे नहीं लगता कि इस बार माफ किया जाएगा। इन जिलों में लक्ष्य से ज्यादा उठाया ऋण
जिला लक्ष्य का प्रतिशत
बलौदाबाजार 101.82
बालोद 100.39
राजनांदगांव 106.93
कबीरधाम 109.61
कोंडागांव 116.62
नारायणपुर 105.32
कांकेर 111.25
दंतेवाड़ा 103.98
सुकमा 109.58
बीजापुर 107.41
कोरबा 105.24
जशपुर 118.43
पिछले चार वर्षों में लक्ष्य के मुकाबले इतने किसानों को मिला ऋण
वर्ष लक्ष्य राशि पूर्ति राशि किसानों की संख्या
2018-19 3,600 3,287.55 9,94,245
2019-20 4,000 3,981.45 11,34,219
2020-21 4,600 4,495.39 12,65,910
2021-22 5,300 4,747.77 12,99,681 ( लक्ष्य राशि - करोड़ रुपये में )
सहकारिता विभाग, छत्तीसगढ़ के सचिव हिमशिखर गुप्ता का कहना है कि-
जिन जिलों में लक्ष्य से अधिक मांग है, वहां कर्ज के लक्ष्य को बढ़ाने का विचार किया जा सकता है। यह बात सही है कि इस बार हमारा लक्ष्य पहले ही पूरा हो गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।