Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CG News: रायपुर में झाड़ियों में मिला नरकंकाल, प्रेमिका ने रची थी हत्या की साजिश; पुलिस ने कर दिया खुलासा

    Updated: Sat, 15 Mar 2025 07:01 AM (IST)

    रायपुर के आरंग इलाके के ग्राम कोसमखुंटा स्थित भैसासुर खार में पिछले दिनों मिले नरकंकाल का मामला पुलिस ने सुलझा लिया। मृतक की शिनाख्त नाबालिग धनेंद्र साहू के रुप में हुई। पुलिस ने प्रेम प्रसंग को लेकर धनेंद्र की हत्या में शामिल मंदिर हसौद क्षेत्र के रीवा गांव निवासी 20 वर्षीय सागर सिन्हा20 वर्षीय टेमिन उर्फ चुनिया ध्रुव19 वर्षी राहुल ध्रुव और 23 वर्षीय कुलेश्वर ध्रुव को गिरफ्तार कर लिया।

    Hero Image
    नरकंकाल का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है (फोटो- गिरफ्तार टेमिन उर्फ चुनिया ध्रुव)

     जेएनएन, रायपुर। आरंग इलाके के ग्राम कोसमखुंटा स्थित भैसासुर खार में पिछले दिनों मिले नरकंकाल का मामला पुलिस ने सुलझा लिया। मृतक की शिनाख्त नाबालिग धनेंद्र साहू के रुप में हुई। पुलिस ने प्रेम प्रसंग को लेकर धनेंद्र की हत्या में शामिल मंदिर हसौद क्षेत्र के रीवा गांव निवासी 20 वर्षीय सागर सिन्हा,20 वर्षीय टेमिन उर्फ चुनिया ध्रुव,19 वर्षी राहुल ध्रुव और 23 वर्षीय कुलेश्वर ध्रुव को गिरफ्तार कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरंग पुलिस के मुताबिक 23 फरवरी को अनुसुईसा साहू ने थाने सूचना दर्ज कराई थी कि उसका बेटा धनेंद्र साहू व पुत्री बस में बैठकर जा रहे थे। इसी दौरान आरंग क्षेत्र के लखोली बस स्टैंड ओवरब्रीज के पास धनेंद्र ने बस से उतरकर बहन को कहा कि चलो मैं आ रहा हूं। इसके बाद से वह लापता था।

    पुलिस ने की खोजबीन तो मिला नरकंकाल

    शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्जकर जांच शुरु की। पांच मार्च को ग्राम कोसमखुंटा स्थित भैसासुर खार के पास एक नरकंकाल मिलने पर पुलिस वहां पहुंची। जांच के दौरान मृतक की शिनाख्त मूलत: महासमुंद जिले के बिहाझर,बागबहरा निवासी 16 वर्षीय धनेंद्र साहू के रुप में होने पर हत्या का केस दर्ज कर पुलिस ने शंका के आधार पर लखौली, मंदिर हसौद निवासी सागर सिन्हा को पकड़ा।

    कड़ाई से पूछने पर उसने अपने महिला मित्र टेमिन उर्फ चुनिया ध्रुव समेत दो अन्य साथी राहुल ध्रुव एवं कुलेश्वर ध्रुव के साथ मिलकर धनेंद्र साहू की हत्या कर शव को खार में फेंकना कबूल किया।

    प्रेमिका से दूर करने उतार दिया मौत के घाट

    सागर सिन्हा ने बताया कि मृतक टेमिन उर्फ चुनिया ध्रुव से प्रेम करता था जबकि वह टेमिन को चाहता था। कई बार मना करने पर भी धनेंद्र नहीं माना और वह टेमिन से लगातार बातचीत करता रहा। तब परेशान होकर उसने हत्या की योजना बनाई।

    योजना के अनुसार 19 फरवरी को टेमिन उर्फ चुनिया से मृतक धनेंद्र साहू को कॉल करके बुलाया। 23 फरवरी को धनेंद्र जब रायपुर से महासमुंद अपनी बहन के साथ बस से जा रहा था इसी दौरान लखौली बस स्टैंड के पास उतरकर वह टेमिन के बताए स्थान पर पहुंचा।

    चाकू से ताबड़तोड़ हमला

    पहले से घात लगाकर बैठे सागर सिन्हा और उसके दो साथी धनेंद्र साहू को बाइक में बैठाकर कोसमखुंटा लेकर गए और वहां पर चाकू से ताबड़तोड़ हमलाकर उसे मौत के घाट उतार दिए। पकड़े जाने के डर से शव को खार में फेंककर सभी भाग निकले थे। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार करने के साथ उनके कब्जे से घटना में इस्तेमाल दो मोबाइल, बाइक,एक चाकू बरामद कर लिया।

    यह भी पढ़ें- Bhupesh Baghel के घर से छापेमारी कर लौट रहे ईडी अधिकारियों पर हुआ था हमला, कांग्रेस नेता समेत 19 पर FIR दर्ज

    comedy show banner