Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CG News: छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में एक नक्‍सली ढेर; मौके से कई हथ‍ि‍यार बरामद

    Updated: Mon, 01 Apr 2024 09:48 AM (IST)

    CG News डीआरजी व कोबरा 208 व 204 बटालियन के जवान इलाके में सर्चिंग पर निकले थे। इस दौरान दोनों ओर से फायरिंग हुई। इस मुठभेड़ में एक नक्‍सली मारा गया। सुरक्षाबलों के अनुसार मौके से हथियार और भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद की गई। जवानों की सर्चिंग जारी है। एसपी किरण चव्हाण ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।

    Hero Image
    छत्तीसगढ़ के सुकमा इलाके में हुआ मुठभेड़ (प्रतिकात्मक फोटो)

    डिजिटल डेस्क, सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा इलाके में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में एक नक्‍सली मारा गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों की टेटमड़गु इलाके में नक्सलियों से मुठभेड़ हुई। सुरक्षाबलों के अनुसार मौके से हथियार और भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद की गई। जवानों की सर्चिंग जारी है। एसपी किरण चव्हाण ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुकमा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) किरण चव्हाण ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, "सुकमा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया गया है। उसका शव और हथियार बरामद कर लिए गए हैं और तलाशी अभियान जारी है।"

    इलाके में सर्चिंग पर निकले थे जवान 

    बताया जाता है कि डीआरजी व कोबरा 208 व 204 बटालियन के जवान इलाके में सर्चिंग पर निकले थे । इस दौरान दोनों ओर से फायरिंग हुई। जवानों ने नक्सलियों की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया। मुठभेड़ में एक माओवादी के मारे जाने की खबर मिली है।

    इससे पहले 30 मार्च को नारायणपुर में भी चला था ऑपरेशन 

    इससे पहले 30 मार्च को छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में 48 घंटे तक एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया गया था। एक अधिकारी ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान तीन मुठभेड़ हुईं थीं। पुलिस ने ऑपरेशन को लेकर बताया था कि मुठभेड़ के बाद सुरक्षाकर्मियों ने घटना स्थल से 5 किलो आईईडी समेत भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद की थी।

    यह भी पढ़ें- काम की खबर: अब लापरवाही से गाड़ी चलाई तो होगी कड़ी कार्रवाई, पुलिस करेगी लाइसेंस निलंबित; इस कारण लिया बड़ा फैसला