Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़े काम की खबर : देश का छठा राज्य बना छत्तीसगढ़, जहां आरटीआई आवेदक प्राप्त कर सकेंगे ऑनलाइन जानकारी

    By Jagran NewsEdited By: Vijay Kumar
    Updated: Tue, 11 Oct 2022 08:25 PM (IST)

    कुछ राज्यों में आनलाइन बेवपोर्टल बनाया गया है। डाक से आवेदन भेजने की आवश्यकता नहीं होगी। वेरिफिकेशन के बाद रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो जायेगा। अब शिकायत भी आनलाइन की जा सकती है। ऑनलाइन अपलोड डेशबोर्ड में देख सकेंगे आवेदक।

    Hero Image
    आनलाइन वेबपोर्टल के साफ्टवेयर का निर्माण राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र मंत्रालय रायपुर के द्वारा तैयार किया गया है।

    रायपुर, डिजिटल डेस्क। भारत में छत्तीसगढ़ छठा राज्य है, आवेदक अपना आवेदन ऑनलाइन की प्रक्रिया के तहत तीनों स्तर में (जनसूचना अधिकारी, प्रथम अपीलीय अधिकारी एवं द्वितीय अपील) देकर जानकारी प्राप्त कर सकता है। छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा आयोग हेतु rtionline.cg.gov.in वेबसाईट तैयार करवाई गई है, जिसमें आवेदक अपना आवेदन जनसूचना अधिकारी, प्रथम अपीलीय अधिकारी एवं आयोग के समक्ष द्वितीय अपील आनलाइन प्रेषित कर सकेंगें। राज्य सूचना आयोग में सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के अन्तर्गत आनलाइन वेबपोर्टल (rtionline.cg.gov.in) के साफ्टवेयर का लोकार्पण 12 अक्टूबर 2022 को दोपहर 12 बजे किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ राज्यों में आनलाइन बेवपोर्टल बनाया गया है

    राज्य मुख्य सूचना आयुक्त एम के राउत ने बताया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा प्रकरण क्रमांक 1040/ 2019 प्रवासी लीगल सेल बनाम भारत संघ एवं अन्य में छत्तीसगढ़ शासन को भी नोटिस जारी किया गया था कि सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 के तहत आवेदन प्राप्ति हेतु आनलाइन पोर्टल का निर्माण करें। केन्द्रीय सूचना आयोग द्वारा एवं कुछ राज्यों में आनलाइन बेवपोर्टल बनाया गया है, जिसके द्वारा सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 के तहत आवेदक जनसूचना अधिकारी/प्रथम अपीलीय अधिकारी एवं द्वितीय अपील आवेदनों को आनलाइन प्रेषित कर सकते हैं।

    डाक से आवेदन भेजने की आवश्यकता नहीं होगी

    महत्वपूर्ण यह है कि साथ ही अधिनियम के तहत वांछित शुल्क भी आनलाइन जमा कर सकते हैं। आयोग में द्वितीय अपील प्रस्तुत करने हेतु पोर्टल में आवेदक स्वयं का रजिस्ट्रेशन करने के उपरांत जनसूचना अधिकारी, प्रथम अपीलीय अधिकारी एवं आयोग में द्वितीय अपील आनलाइन भेज सकते हैं। उन्होंने बताया कि राज्य के दूरदराज क्षेत्र के नागरिकों को इसका लाभ मिल सकेगा। आवेदक आवेदन आनलाईन अपलोड करने के साथ-साथ आनलाइन शुल्क जमा कर सकता है। इससे आवेदकों को नॉन ज्यूडिशियल स्टाम्प/बैंक ड्राफ्ट/पोस्टल आर्डर/मनीआर्डर करने की आवश्यकता नहीं होगी। साथ ही विभागीय कार्यालयों में स्वयं आकर आवेदन जमा करने अथवा डाक के माध्यम से आवेदन भेजने की भी आवश्यकता नहीं होगी।

    वेरिफिकेशन के बाद रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो जायेगा

    राउत ने बताया कि आनलाइन शुल्क जमा करने के लिए आवेदक को तीन ऑप्शन दिए गए हैं। नेट बैंकिग के द्वारा, डेबिट/क्रेडिट कार्ड के द्वारा अथवा क्यू.आर. कोड की सहायता से किसी भी यूपीआई के माध्यम से स्केन कर शुल्क जमा कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ के सभी विभागों के जनसूचना अधिकारी अपना रजिस्ट्रेशन इसी पोर्टल में आनलाइन कर सकते हैं। साथ ही प्रथम अपीलीय अधिकारियो एवं नोडल अधिकारी का विवरण भरकर संबंधितों को अग्रेषित कर सकते हैं। संबंधित प्रथम अपीलीय अधिकारी एवं नोडल अधिकारी को वेरिफिकेशन करना होगा, उसके बाद रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो जायेगा।

    अब शिकायत भी आनलाइन की जा सकती है

    राज्य मुख्य सूचना आयुक्त ने बताया कि जनसूचना अधिकारी का रजिस्ट्रेशन होने से आवेदक भविष्य में जनसूचना अधिकारी को आनलाइन आवेदन भेज सकेगें साथ ही आनलाइन शुल्क जमा कर सकेगें। वर्तमान स्थिति में 517 कार्यालयों के जनसूचना अधिकारियों के रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो जाने से 517 कार्यालयों में जनसूचना अधिकारियों के समक्ष आवेदन कर सकते हैं। इस पोर्टल में दस्तावेजी शुल्क की मांग आवेदक से आनलाइन की जा सकेगी एवं आवेदक आनलाइन ही दस्तावेजी शुल्क जमा भी कर सकेगें। इस पोर्टल के माध्यम से आवेदक द्वारा शिकायत भी आनलाइन की जा सकती है।

    ऑनलाइन अपलोड डेशबोर्ड में देख सकेंगे आवेदक

    पोर्टल के माध्यम से ही आगामी सुनवाई की जानकारी, दस्तावेजी शुल्क जमा करने की जानकारी आनलाइन ही प्राप्त होगी । आयोग के निर्णय पहले भी आयोग की वेबसाईट में अपलोड हो रहे हैं, अब यह नवीन पोर्टल में आनलाइन अपलोड होंगे जो आवेदक अपने डेशबोर्ड में देख सकेंगे। ज्ञातव्य है कि राज्य सूचना आयोग में सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के अन्तर्गत आनलाइन वेबपोर्टल (rtionline.cg.gov.in) के साफ्टवेयर का निर्माण एन आई सी (राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र मंत्रालय रायपुर) के द्वारा तैयार किया गया है ।

    comedy show banner
    comedy show banner