Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छत्तीसगढ़ में युवक की मौत के विरोध में राज्यव्यापी बंद का आह्वान, बेमेतरा एसपी बोले- पूरी तरह मुस्तैद है पुलिस

    By AgencyEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Mon, 10 Apr 2023 04:16 AM (IST)

    छत्तीसगढ़ के बेमेतरा के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शनिवार की घटना को देखते हुए कल को बंद का आह्वान किया गया है। हम इसके लिए तैयार हैं। हमें उम्मीद है कि सब कुछ शांतिपूर्ण रहेगा। उन्होंने कहा कि हम पूरी तरह से तैयार हैं।

    Hero Image
    छत्तीसगढ़ में युवक की मौत के विरोध में राज्यव्यापी बंद का आह्वान

    बेमेतरा, एएनआई। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में हुई झड़प में 22 वर्षीय एक युवक की मौत के विरोध में सोमवार को बंद का आह्वान किया गया है। ऐसे में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। बेमेतरा के पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलेसेला ने यह जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य में बंद की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शनिवार की घटना को देखते हुए कल को बंद का आह्वान किया गया है। हम इसके लिए तैयार हैं। हमें उम्मीद है कि सब कुछ शांतिपूर्ण रहेगा। उन्होंने कहा कि हम पूरी तरह से तैयार हैं। कई जगहों पर बेरिकेड्स लगाकर भीड़ को नियंत्रित किया गया।

    भाजपा ने किया बंद का समर्थन

    इससे पहले रविवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बेमेतरा जिले में हुई घटना को लेकर विश्व हिंदू परिषद (VHP) द्वारा बुलाए गए राज्यव्यापी बंद का समर्थन किया।

    राज्य भाजपा प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कहा, "पार्टी बेमेतरा में हुई घटना को लेकर वीएचपी द्वारा बुलाए गए छत्तीसगढ़ बंद में शामिल होगी"

    ''साहू समाज लोगों को कर रहा था जागरूक''

    उन्होंने कहा कि बीते दिनों साजा विधानसभा में हुई एक घटना में भुनेश्वर साहू नामक युवक की कुछ कट्टर मुसलमानों ने हत्या कर दी थी। उस क्षेत्र में लव जिहाद के लगातार मामले सामने आ रहे थे और साहू समाज लोगों को जागरूक कर रहा था कि लव जिहाद एक अपराध है।

    उन्होंने युवक की हत्या के पीछे साजिश का अंदेशा जताया। साथ ही कहा कि सरकार आरोपियों का समर्थन कर रही है। बता दें कि भुनेश्वर साहू का रविवार को भारी पुलिस बल और धारा 144 के बीच अंतिम संस्कार किया गया। 

    पुलिस ने किए सुरक्षा के व्यापक इंतेजाम

    पुलिस ने किसी भी अप्रिय घटना को टालने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं और एहतियातन कुछ और दिनों के लिए गांव में तैनाती जारी रखी है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मी किसी भी अप्रिय घटना को टालने के लिए गांव और उसके आस पास के इलाके में गश्त कर रहे हैं।