Chattisgarh : उर्वरकों की बिक्री के लिए दरें तय, एनपीके खाद की कीमत 50 रूपए कम, शेष उर्वरकों की दरें यथावत
कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में उर्वरक क्रय समिति और प्रदायकों के मध्य बैठक संपन्न। बैठक में रबी सीजन 2022-23 हेतु रासायनिक उर्वरकों के कृषक विक्रय दर का निर्धारण किया गया। जिंकटेड एसएसपी पावडर 514 रूपए प्रति बोरी एमआरपी निर्धारित।

रायपुर, डिजिटल डेस्क : कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय उर्वरक क्रय समिति एवं रासायनिक उर्वरक प्रदायकों के मध्य हुई वर्चुअल रूप से निगोसियेशन बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में रबी सीजन 2022-23 हेतु रासायनिक उर्वरकों के कृषक विक्रय दर का निर्धारण किया गया।
एनपीके उर्वरक की कीमत में प्रति बोरी 50 रूपए की कमी हुई
निर्धारित दर के अनुसार एनपीके (20ः20ः0ः13) उर्वरक की कीमत में प्रति बोरी 50 रूपए की कमी हुई है, वहीं शेष उर्वरकों की दरें यथावत है। राज्य के किसानों को एनपीके (20ः20ः0ः13) उर्वरक रबी सीजन में 1350 रूपए प्रति बोरी की दर से उपलब्ध कराई जाएगी, जबकि बीते खरीफ सीजन में इस उर्वरक की दर 1400 रूपए प्रति बोरी थी।
जिंकटेड एसएसपी पावडर 514 रूपए प्रति बोरी एमआरपी निर्धारित
राज्य स्तरीय उर्वरक क्रय समिति द्वारा छत्तीसगढ़ के कृषकों के लिये डीएपी उर्वरक 1350 रूपए प्रति बोरी, एनपीके 1350 रूपए प्रति बोरी, एसएसपी पावडर हेतु 494 रूपए प्रति बोरी, एसएसपी दानेदार 635 रूपए प्रति बोरी और जिंकटेड एसएसपी पावडर 514 रूपए प्रति बोरी एमआरपी निर्धारित किया गया।
नीम यूरिया उर्वरक की दर सरकार द्वारा प्रति बोरी 266.50 निर्धारित
उल्लेखनीय है कि नीम यूरिया उर्वरक की दर भारत सरकार द्वारा प्रति बोरी 266.50 निर्धारित है। बैठक में संचालक कृषि, प्रबंध संचालक मार्कफेड, अपर पंजीयक (सहकारिता) एवं अपेक्स बैंक के अधिकारी उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।