Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ramen Deka: कौन हैं रमेन डेका जो चुने गए छत्तीसगढ़ के 10वें राज्यपाल, दो बार रह चुके भाजपा सांसद

    Updated: Wed, 31 Jul 2024 01:51 PM (IST)

    Who is Ramen Deka रमन डेका ने बुधवार को छत्तीसगढ़ के 10वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली। असम से पूर्व लोकसभा सदस्य और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव डेका ने विश्वभूषण हरिचंदन का स्थान लिया जो फरवरी 2023 से इस पद पर हैं। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने डेका को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

    Hero Image
    कौन हैं रमेन डेका जो चुने गए छत्तीसगढ़ के 10वें राज्यपाल (Image: Jagran)

    जागरण न्यूज नेटवर्क, रायपुर। Chhattisgarh Governor Ramen Deka: छत्तीसगढ़ को नया राज्यपाल मिल गया है। रमेन डेका ने राज्य के 10वें राज्यपाल की शपथ ली। उन्होंने विश्व भूषण हरिचंदन की जगह ये स्थान लिया है।

    डेका को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश रमेश सिन्हा ने पद और गोपनियता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण करने से पहले रमेन ने अपनी पत्नी रानी डेका के साथ मां काली मंदिर जाकर भगवान का आशीवार्द लिया। बता दें कि रमेन केंद्र और राज्य के बीच फैसिलिटेटर की भूमिका निभाएंगे 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी और अमित शाह का किया धन्यवाद

    राज्यपाल की नियुक्ति होने के बाद रमेन डेका ने कहा कि छत्तीसगढ़ विकास के परिदृश्य में तेजी से उभर रहा है। यहां विकास को नए स्तरों पर पहुंचाने के लिए हम काम करेंगे।रमेन ने छत्तीसगढ़ का राज्यपाल नियुक्त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद किया।  

    कौन हैं रमेन डेका?

    छात्र राजनीति से राज्यपाल बनने तक का सफर तय करने वाले रमेन ने विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों का सलाहकार होकर अहम भूमिका निभाई। डेका ने भाजपा की छात्र यूनिट अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से अपने राजनैतिक जीवन की शुरुआत की थी।

    रमेन ने पहली बार 2009 में राजनीति में कदम रखा था। उन्होंने असम की मंगलदोई सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था। वह 15वीं लोकसभा के लिए सांसद चुने गए। रमेन 31 अगस्त 2009 से मई 2024 तक गृह मामलों की स्थायी समिति में सदस्य भी रहे। 16वीं लोकसभा के लिए 2014 में वह दूसरी बार मंगलदोई लोकसभा सीट से सांसद बने। 

    असम में कई पदों पर किया काम

    असम से ताल्लुक रखने वाले 70 वर्षीय डेका दो बार (2009 और 2014 में) सांसद चुने गए और भाजपा की असम राज्य इकाई के अध्यक्ष भी रहे। वे भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं।

    यह भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ के सीएम साय ने कहा- प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित 15.18 लाख पात्र परिवारों को जल्द मिलेगा आवास

    यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: नीति आयोग की बैठक में शामिल हुये सीएम साय, रायपुर में वर्षा-जल संरक्षण अनुसंधान केंद्र की जरूरत जताई