नवविवाहिता की मौत, स्वजन ने पति पर लगाया कीटनाशक देने का आरोप
रायपुर में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने पति पर कीटनाशक देकर मारने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर ...और पढ़ें

नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत।
स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शादी के छह माह बाद ही नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई।मृतका के स्वजन ने पति पर कीटनाशक दवा पिलाने का आरोप लगाया। वहीं पति का कहना है कि उसने स्वयं कीटनाशक दवा पी। पुलिस मामले घटना करतला थाना क्षेत्र के ग्राम बांधाखार निवासी जयकिशन सिदार 24 वर्ष पेशे से किसान है।
27 जून 2025 को खरसिया के ग्राम लोधिया की रहने वाली मालती सिदार 23 वर्ष प्रेम विवाह किया था। हालांकि दोनों परिवार में पहले से रिश्तेदारी थी और जान- पहचान होने की वजह से ही जयकिशन व मालती ने विवाह किया था।
बताया जा रहा है कि 16 दिसंबर की सुबह मालती ने घर में रखे कीटनाशक का सेवन कर लिया। जब उसकी तबियत बिगड़ने लगी, तब इसकी जानकारी स्वजन को देर शाम हुई। उसे करतला स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया।
स्वजन उसे लेकर ट्रांसपोर्ट नगर कोरबा स्थित के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराए, जहां उपचार के दौरान 19 दिसंबर की रात मालती की मौत हो गई। अस्पताल प्रबंधन ने सीएसईबी पुलिस को मेमो भेजकर घटना की सूचना दी।
नवविवाहिता की मौत से मामला जुड़ा होने की वजह से पुलिस ने कार्यपालिक दंडाधिकारी को सूचित किया और उनके साथ मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंची। जहां कार्यपालिक दंडाधिकारी ने मृतका के स्वजन का बयान लिया। पूछताछ में पति जयकिशन सिदार और ससुराल पक्ष के अन्य लोगों ने कहा कि उन्हें उसके आत्महत्या करने के कारण की कोई जानकारी नहीं है।
वहीं, मायके पक्ष के लोगों ने पति जयकिशन पर मालती को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। शादी के महज एक सप्ताह बाद से ही जयकिशन अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था। मृतका की बुआ उमा सिदार ने बताया कि मालती ने बचपन में ही अपने माता-पिता को खो दिया था। शादी के बाद से जयकिशन ने मालती का मोबाइल तोड़ दिया था।
18 दिसंबर को जयकिशन ने जानकारी दी की मालती को उल्टी-दस्त हो रहा है। उसे अस्पताल में भर्ती किया गया। लेकिन रास्ते में कीटनाशक वाली जानकारी अस्पताल पहुंचने पर मिली। मालती ने कहा कि उसने कीटनाशक नहीं पिया है। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्ष का बयान दर्ज कर लिया है। जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।