Raipur Fire Outbreak: मोतीबाग चौक का पंजाब नेशनल बैंक एटीएम आग में जलकर खाक, 5 दुकानें आई चपेट में
Raipur Fire Outbreak सिटी मार्ट के पीएनबी बैंक एटीएम में भीषण आग लगने से एटीएम जलकर खाक हो गया है। वहीं मौके पर दो फायर ब्रिगेड की गाडियों ने पहुंचकर ...और पढ़ें

रायपुर। Fire in Raipur छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुक्रवार सुबह आगजनी होने की खबर सामने आई है। राजधानी के गोल बाजार स्थित लालगंगा सिटी मार्ट के पीएनबी बैंक एटीएम में भीषण आग लग गई है। एटीएम स्थान के दस्तावेज जलकर खाक हो गए है। वहीं मौके पर दो फायर ब्रिगेड की गाडियों ने पहुंचकर आग बुझाने का काम किया। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
5 दुकानें चपेट में आई
जानकारी के मुताबिक आग की शुरूआत एटीएम से हुई। 5 दुकानें इस आग की चपेट में आ गई है। वहीं बाहर रखी गाड़ियां भी जलकर खाक हो गई। वहीं घटना की सूचना के बाद स्थानीय विधायक कुलदीप जुनेजा मौके पर पहुंचे और बैंक में सफाई का काम करने वाले लोगों से बातचीत की।
एटीएम पूरी तरह जल गया
पीएनबी का एटीएम पूरी तरह जल गया। बता दें एटीएम के सामने ई-वाहन का शो रूम है तो कांपलेक्स में ऊपर फाइनेंस कंपनी हैं। ये पूरा मामला गोल बाजार थाना क्षेत्र के बंजारी बाबा चौक और मोती बाग चौक के बीच की घटना है। वहीं आग लगने की वजह का अब तक पता नहीं चल सका है।
गोल बाजार थाना प्रभारी योगेश कश्यप ने बताया कि आगजनी की घटना लगभग 9.15 मिनट की है। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड व पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। आगे बुझाने का काम जारी रहा। किसी तरह की जनहानी नहीं हुई है। आग के कारणों का पता नहीं चल सका है। पीएनबी एटीएम की चार मशीनें जल गई है। वहीं बगल में ईवीकल शोरूम है, जिसके अंदर रखी कुछ गाड़ियां भी जल गई है। नुकसान का अंदाजा अभी नहीं लगाया जा सका है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।