'अयोध्या में अमिताभ-ऐश्वर्या व बड़े लोग दिखे, पर गरीब नहीं', राहुल गांधी ने बोला केंद्र सरकार पर हमला
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि पिछले महीने अयोध्या में राम मंदिर के कार्यक्रम में अमिताभ बच्चन ऐश्वर्या राय और बड़े-बड़े उद्योगपतियों को देखा गया लेकिन गरीब मजदूर और किसान कहीं दिखाई नहीं दे रहे थे। वहां सारे अरबपति दिखे लेकिन गरीब नहीं दिखाई दिए। भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले राहुल सोमवार को जब छत्तीसगढ़ के कोरबा पहुंचे तो यहां सभा को संबोधित किया।

जेएनएन, कोरबा। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि पिछले महीने अयोध्या में राम मंदिर के कार्यक्रम में अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय और बड़े-बड़े उद्योगपतियों को देखा गया, लेकिन गरीब, मजदूर और किसान कहीं दिखाई नहीं दे रहे थे। वहां सारे अरबपति दिखे, लेकिन गरीब नहीं दिखाई दिए।
भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले राहुल सोमवार को जब छत्तीसगढ़ के कोरबा पहुंचे तो यहां सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश का पूरा सिस्टम तीन-चार पूंजीपतियों के लिए है। जनता महंगाई के तले दबी हुई है। केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि लोगों को थाली पीटने, मोबाइल देखने व भूख से मरने के लिए छोड़ दिया गया है। आम आदमी की जेब काटकर कुछ उद्योगपतियों की तिजोरी भरी जा रही है।
28 पार्टिंयां थीं, जिनमें से दो ने पलटी मारी
जयराम रमेश कोरबा पहुंचे कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दावा किया कि आईएनडीआईए पूरी तरह मजबूत है। गठबंधन में 28 पार्टियां थीं, जिसमें से सिर्फ दो नीतीश कुमार के जदयू और जयन्त चौधरी के आरएलडी ने पलटी मारी है। दोनों के जाने से कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है।
टीएमसी के साथ सीट समझौते पर बात चल रही है
उन्होंने दावा किया कि आप, डीएमके, टीएमसी और अन्य दलों के साथ सीट समझौते पर बात चल रही है। कांग्रेस नेता ने कहा कि पार्टी की लड़ाई पूंजीवाद के खिलाफ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था वन नेशन वन टैक्स, फिर वह कह रहे हैं वन नेशन, वन इलेक्शन। हकीकत यह है कि मोदीजी के शासन में देश वन नेशन, वन कंपनी हो गया है।
यात्रा के खत्म होने को लेकर अभी कोई विचार नहीं
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तय समय से पहले खत्म होने संबंधी खबरों का खंडन करते हुए कहा कि यह पूरी तरह से गलत बात है। यात्रा के खत्म होने को लेकर अभी कोई विचार नहीं हुआ है। हम उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र जाएंगे। यात्रा को लेकर जो भी फैसला होगा, उसे साझा किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।