Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का होगा आयोजन, जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी

    By Jagran NewsEdited By: Babita Kashyap
    Updated: Thu, 27 Oct 2022 02:29 PM (IST)

    छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस (Chhattisgarh foundation day 2022) के अवसर पर जिला मुख्यालयों में एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। विगत वर्षों की उपलब्धियों को भी प्रदर्शित किया जाए।

    Hero Image
    छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस वर्ष 2020 की फाइल फोटो

    रायपुर, जागरण आनलाइन डेस्‍क। विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस (chhattisgarh foundation day) के अवसर पर जिला मुख्यालयों में एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिला मुख्यालयों में एक नवंबर को एक दिवसीय कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी कर दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महत्वपूर्ण योजनाओं एवं सफल परियोजनाओं का प्रदर्शन

    जारी निर्देश में कहा गया है कि जिला मुख्यालयों में एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजन के संबंध में कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विकास विभाग की विभागीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जाए। विभिन्न विभागों में विशेष उपलब्धियों को विशेष रूप से प्रदर्शित किया जाए। कार्यक्रम स्थल पर राज्य शासन के विभिन्न विभागों की महत्वपूर्ण योजनाओं एवं सफल परियोजनाओं का प्रदर्शन किया जाए। विगत वर्षों की उपलब्धियों को भी प्रदर्शित किया जाए।

    एक दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

    जिला स्तर पर स्थानीय कलाकारों के द्वारा 1 नवंबर को एक दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाए। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन शालीन होना चाहिए। जिला मुख्यालयों के समस्त शासकीय विभागों में 1 नवंबर को रात्रि को रोशनी की जाए। शासन के कल्याणकारी योजनाओं से हितग्राहियों को कार्यक्रम में लाभान्वित किया जाए।

    गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की 20वीं वर्षगांठ पर भी राज्‍य में भव्‍य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। साथ ही सात समुंदर पार अमेरिका में भी राज्‍य स्‍थापना दिवस मनाया गया था। हालांकि कोरोना महामारी के कारण कार्यक्रम को सीमित रखा गया था। उत्तरी अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन की तरफ से इस अवसर पर खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

    यह भी पढ़ें-

    खरगोन में ग्रामीणों ने खंभे से बांध युवक को पीटा, कपास की फसल चोरी का लगाया आरोप

    गुजरात के वापी में फायर हेयरकट के दौरान लगी आग, 18 साल का युवा बुरी तरह झुलसा