Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhattisgarh news: आनलाइन बेटिंग ऐप का पुलिस ने किया भंडाफोड़, केंद्रीय गृह मंत्रालय को दी गई जानकारी

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Thu, 06 Oct 2022 08:47 AM (IST)

    छत्‍तीसगढ़ की पुलिस इन दिनों उन ऐपों की जांच में जुटी हुई है जिनके माध्‍यम से आनलाइन बेेटिंगको बढ़ावा मिल रहा है। पुलिस ने इसी क्रम में महादेवा और रेड्डीअन्ना नामक दो ऐप का भंडाफोड़ किया है जिनके जरिए लोग बड़ी रकम दांव पर लगा रहे हैं।

    Hero Image
    छत्‍तीसगढ़ पुलिस ने आनलाइन बेटिंग ऐप का किया भंडाफोड़

    बिलासपुर, जागरण आनलाइन डेस्‍क। आनलाइन प्‍लेटफार्म पर कई सारे ऐप मौजूद हैं, जिन्‍हें यूजर्स की सुविधाओं का ख्‍याल रखते हुए बनाया गया है। लेकिन इन सबके बीच कुछ ऐसे ऐप्‍स का इजात किया गया है, जिनके जरिए जुआ और सट्टे का कारोबार धड़ल्‍ले से चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते दिनों पलिस ने इस मामले में सफलता हासिल करते हुए आनलाइन चल रहे सट्टे के कारोबार से जुड़े इंजीनियर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चार लाख रुपये नकद समेत कई मोबाइल और लैपटाप की बरामदगी की गई है।

    लोग दांव पर लगा रहे हैं बड़ी से बड़ी रकम

    पुलिस ने जांच के बाद 200 से अधिक मोबाइल नंबरों को बंद कराया है। हालांकि, पुलिस के द्वारा ऐप पर प्रतिबंध लगा पाना मुमकिन न हो सका क्‍योंकि ये दूसरे देशों से संचालित किए जा रहे हैं।

    पुलिस ने पूरे मामले की सूचना गृह मंत्रालय को दे दी है। मालूम हो कि इंटरनेट प्लेटफार्म पर आनलाइन सट्टे और जुए के लिए कई ऐप मौजूद हैं। लोग इनके जरिए बड़ी से बड़ी रकम दांव पर लगा रहे हैं।

    जांच के लिए पुलिस ने लिया एथिकल हैकिंग का सहारा

    आनलाइन सट्टे का चलन इस कद बढ़ रहा है कि पुलिस काफी लंबे समय से इसकी जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने महादेवा और रेड्डीअन्ना नामक दोनों ऐप की छानबीन की। इससे जुड़े लोगों की जानकारी जुटानी शुरू कर दी। एथिकल हैकिंग (Ethical Hacking) के जरिए जानकारी जुटाने के बाद पुलिस ने अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की और इनसे संबंधित चार लोगों को गिरफ्तार किया।

    पुलिस ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को दी जानकारी

    इनसे पूछताछ की गई तो पता चला कि सट्टे के कारोबार में लेनदेन के लिए वे दो सौ से अधिक बैंक खातों का इस्‍तेमाल करते हैं। पुलिस ने इन खातों के बारे में जानकारी हासिल कर 55 लाख से अधिक रुपयों को होल्ड कराया और इनसे जुड़े 200 अधिक मोबाइल नंबरों को भी बंद कराया। इस दौरान पुलिस ने आनलाइन बेटिंग ऐप को बंद कराने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय से भी संपर्क किया है।

    पुलिस की कार्रवाई जारी

    आनलाइन बेटिंग ऐप में नंबरों के आधार पर सट्टे का दांव लगाया जा रहा है। इनमें बड़ी रकम लगाई जा रही है। इसके अलावा, क्रिकेट और ताश के पत्ते में भी दांव लगाया जा रहा है। इस पर पुलिस की ओर प्रतिबंध लगाने की कार्रवाई की जा रही है।