Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM मोदी छह अगस्त को देश के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की रखेंगे आधारशिला, राज्य के ये स्टेशन शामिल

    By Satish PandeyEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Sat, 05 Aug 2023 06:55 AM (IST)

    Amrit Bharat Station Scheme योजना में रायपुर बिलासपुर रायपुर दुर्ग अकलतरा भिलाई पावर हाउस तिल्दा-नेवरा गोंदिया वडसा और चांदाफोर्ट स्टेशन में व्यापक प् ...और पढ़ें

    Hero Image
    Amrit Bharat Station Scheme: पीएम मोदी देश के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की रखेंगे आधारशिला। (फाइल फोटो)

    रायपुर, जेएनएनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह अगस्त की सुबह 11 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से देश के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। अमृत भारत स्टेशन योजना में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग समेत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नौ स्टेशनों को शामिल किया गया है। यात्रियों को आने वाले दिनों में इन स्टेशनों में एयरपोर्ट की तरह सुविधाएं मिलेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रायपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम विपिन वैष्णव समेत अन्य अधिकारियों ने शुक्रवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री अक्सर अत्याधुनिक सार्वजनिक परिवहन के प्रविधान पर जोर देते रहे हैं। रेलवे देश में परिवहन का पसंदीदा साधन है, ऐसे में उन्होंने रेलवे स्टेशनों पर विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के महत्व पर जोर दिया है।

    इस दृष्टिकोण से प्रेरित होकर देश के 1,309 स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना शुरू की गई थी।

    यात्री सुविधाओं का विस्तार

    योजना के तहत 508 स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी जा रही है। 24,470 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से इन स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा।

    इस योजना में रायपुर, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, अकलतरा, भिलाई पावर हाउस, तिल्दा-नेवरा, गोंदिया, वडसा और चांदाफोर्ट स्टेशन में व्यापक प्रस्तावित विकास कार्यों का शिलान्यास किया जाएगा। यहां व्यापक यात्री सुविधाओं का विस्तार होगा।

    पुनर्विकास के बाद बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग स्टेशन हाईटेक यात्री सुविधाओं के साथ टेक्नोलाजी, स्थानीय संस्कृति और समृद्ध विरासत का केंद्र बनेंगे।

    रोजगार बढ़ने की व्यापक संभावना

    यात्रियों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ रोजगार बढ़ने की व्यापक संभावना होगी, जिसका लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा। इन स्टेशनों को 'सिटी सेंटर' के रूप में विकसित करने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है।

    अधिकारियों ने बताया कि इस योजना में आधुनिक यात्री सुविधाएं प्रदान करने के साथ-साथ अच्छी तरह से डिजाइन किए गए यातायात परिसंचरण, अंतर-माडल एकीकरण और यात्रियों के मार्गदर्शन के लिए अच्छी तरह से डिजाइन साइनेज होंगे। स्टेशन भवनों के डिजाइन में स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला की झलक दिखाई देगी।

    यह होगा खास

    बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग स्टेशन के पुनर्विकास कर स्टेशन बिल्डिंग के दोनों तरफ से प्रवेश द्वार, लिफ्ट, एस्कलेटर, कार पार्किंग की सुविधा, पूर्ण ग्रीन बिल्डिंग, सुविधायुक्त विशाल कांकोर्स, विशाल छत आवरण, नए बड़े फुट ओवर ब्रिज, स्टेशन की छतों पर सोलर पैनल, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम होने के साथ भवन में हेरिटेज महत्व के साथ स्थानीय कला और संस्कृति का समावेश होगा।

    अकलतरा, तिल्दा-नेवरा, भिलाई पावर हाउस, गोंदिया, वडसा एवं चांदा फोर्ट स्टेशन में आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त फुटओवर ब्रिज, लिफ्ट एस्कलेटर, सर्कुलेटिंग एरिया का उन्नयन, वेटिंग हाल और टायलेट का उन्नयन, लाइटिंग में सुधार, साइनेज, ट्रेन एवं कोच इंडिकेटर बोर्ड, पार्किंग स्थान में वृद्धि, प्लेटफ़ार्म एरिया का विस्तार, शेड,स्थानीय कला और संस्कृति के अनुसार स्टेशन के वाह्य स्वरूप का उन्नयन किया जाएगा।