Move to Jagran APP

PM Modi Raipur Visit: पीएम मोदी के आने से पहले सुरक्षा के दावे हुए फेल, बाइक सवार युवकों को रोक नहीं पाई पुलिस; देखें वीडियो

PM Modi Raipur Rally प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज से शुरू हो रहे दो दिवसीय दौरे के लिए छत्‍तीसगढ़ पहुंचने वाले हैं। पीएम 23 अप्रैल को जांजगीर-चांपा और धमतरी में रैली के बाद रायपुर में राजभवन में विश्राम करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर रायपुर में सुरक्षा के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। साथ ही पीएम की सुरक्षा में सेंध न लग सके इसके लिए अभेद्य रणनीति बनाई गई है।

By Jagran News Edited By: Prateek Jain Published: Tue, 23 Apr 2024 02:20 PM (IST)Updated: Tue, 23 Apr 2024 02:20 PM (IST)
सुरक्षा के चाक-चौबंद के बावजूद बाइक सवार युवकों को रोक नहीं पाई पुलिस।

जेएनएन, रायपुर। PM Modi Security: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज से शुरू हो रहे दो दिवसीय दौरे के लिए छत्‍तीसगढ़ पहुंचने वाले हैं। पीएम 23 अप्रैल को जांजगीर-चांपा और धमतरी में रैली के बाद रायपुर में राजभवन में विश्राम करेंगे।

loksabha election banner

प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर रायपुर में सुरक्षा के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। साथ ही पीएम मोदी की सुरक्षा में सेंध न लग सके इसके लिए अभेद्य रणनीति बनाई गई है। 23 अप्रैल को शाम चार बजे से 24 अप्रैल को सुबह 10 बजे तक राजभवन के आसपास चारों ओर से आवागमन बाधित रहेगा।

वहीं, पीएम मोदी के रायपुर प्रवास से पहले ही पुलिस के सुरक्षा व्‍यव‍स्‍था के दावे फेल हो गए। दरअसल, पीएम के रायपुर आने से एक दिन पहले राजभवन में पीएम की सुरक्षा को लेकर रिहर्सल चल रही थी। इसी दौरान यहां एक बाइक पर सवार तीन युवक सुरक्षा में सेंध लगाते हुए रफूचक्‍कर हो गए।

View this post on Instagram

A post shared by Nai Dunia (@nai__dunia)

सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने बाइक सवार लड़कों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वो पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गए। अब पीएम के प्रवास से पहले सुरक्षा के दावों पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।

रायपुर यातायात पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी की जारी 

बता दें कि लोकसभा चुनाव में प्रचार को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर आ रहे हैं। राजभवन पहुंचने वाले सभी रास्‍तों को मंगलवार शाम चार बजे से बुधवार सुबह 10 बजे तक के लिए सील किया गया है। इन रास्‍तों  पर आमजन की आवाजाही पर रोक रहेगी। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस ने इसके मद्देनजर को देखते हुए हवाई यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है।

यह भी पढ़ें - Loksabha Election: किसी की पत्नी है करोड़पति तो किसी पास है लाखों का सोना चांदी, प्रत्याशियों के नामांकन पत्र में सामने आईं चौकाने वाली जानकारियां


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.