Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM मोदी ने छत्तीसगढ़ में 'महतारी वंदन योजना' की पहली किस्त की जारी, बोले- हर माह बिना परेशानी के आता रहेगा पैसा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि आज मुझे नारी शक्ति को सशक्त बनाने वाली महतारी वंदन योजना को समर्पित करने का सौभाग्य मिला है। महतारी वंदन योजना के तहत छत्तीसगढ़ की 70 लाख से अधिक माताओं बहनों को हर महीने एक हजार रुपये देने का वायदा किया गया। सरकार ने अपना वायदा पूरा किया।

    By Agency Edited By: Nidhi Avinash Updated: Sun, 10 Mar 2024 05:00 PM (IST)
    Hero Image
    PM मोदी ने किया 'महतारी वंदन' योजना का उद्घाटन (Image: File)

    ऑनलाइन डेस्क, रायपुर। प्रदेश की लाखों महिलाओं के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ की 70 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में बटन दबाकर 655.57 करोड़ रुपये की धनराशि ट्रांसफर की।

    मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पीएम मोदी की एक और गारंटी को पूरा करते हुए राज्य में महतारी वंदन योजना की पहली किस्त जारी कर दी है। आज रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की 70 लाख से अधिक महिलाओं को मिलने वाली 12,000 रुपये सालाना राशि की पहली किस्त हजार रुपये प्रदेश की महिलाओं के खातों में सीधे भेजी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काशी से वर्चुअली जुड़े PM मोदी

    इस कार्यक्रम में पीएम मोदी बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी से वर्चुअल रूप से जुड़े। उन्होंने प्रदेश की महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा,

    मैं तो आपको बधाई देता ही हूं। बाबा विश्वनाथ भी आपको आशीर्वाद दे रहे हैं। आज बाबा भोले की नगरी से एक हजार रुपये पहुंच रहा है। साथ ही भोले बाबा का आशीर्वाद भी पहुंच रहा है।

    PM मोदी ने क्या कुछ कहा?

    पीएम मोदी ने कहा जब माताएं-बहनें सशक्त होती हैं, तो पूरा परिवार सशक्त होता है। उन्होंने कहा कि आज मुझे नारी शक्ति को सशक्त बनाने वाली महतारी वंदन योजना को समर्पित करने का सौभाग्य मिला है। महतारी वंदन योजना के तहत छत्तीसगढ़ की 70 लाख से अधिक माताओं बहनों को हर महीने एक हजार रुपये देने का वायदा किया गया। सरकार ने अपना वायदा पूरा किया।

    पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी के खातों में हर महीने बिना किसी परेशानी के ये पैसा आता रहेगा। ये मेरा भरोसा है छत्तीसगढ़ की सरकार पर, ये मैं गारंटी दे रहा हूं। उन्होंने सरकार बनने के इतने कम समय में महतारी वंदन योजना शुरू करने पर मुख्यमंत्री को बधाई भी दी।

    वहीं, मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में उठाया गया यह मजबूत कदम छत्तीसगढ़ की आधी आबादी के सपनों को पूरा करने की दिशा में बड़ी छलांग है। उन्होंने कहा,

    पीएम ने विकसित भारत के निर्माण का लक्ष्य देश के सामने रखा है। इसके लिए विकसित छत्तीसगढ़ का निर्माण बहुत जरूरी है। आप लोग जितनी सशक्त होंगी, हमारा देश और प्रदेश भी उतना ही सशक्त होगा।

    क्या है योजना की खासियत

    योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये दिए जाएंगे। इसका मतलब है कि सालभर में 12 हजार रुपये हर महिला को सहायता के लिए दिए जाएंगे। इसके लिए आवेदन करने की उम्र सीमा 21 साल रखी गयी है। इससे लगभग 70 लाख से अधिक महिलाएं लाभान्वित होंगी।

    किसे मिलेगा योजना का लाभ

    छत्तीसगढ़ में शुरू हुई इस योजना का फायदा सभी वर्ग की महिलाओं को दिया जा रहा है। इस योजना का लाभ प्रदेश के मूल निवासी विवाहित, विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्ता महिलाओं को मिलेगा। इस योजना में शामिल होने के लिए परिवार की आर्थिक आय ढाई लाख रुपये से कम वार्षिक रखी गई है। 21 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की विवाहित महिलाएं इसके लिए पात्र हैं।

    यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में होली से पहले आई रौनक, महिलाओं और किसानों के खाते में ट्रांसफर होंगे करोड़ों रुपए

    यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के बस्तर में पर्यटकों की संख्या में भारी बढ़ोतरी, IFS अधिकारी की मुहिम ला रही रंग; आंकड़ा दो लाख के पार