Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने NFSU का किया दौरा, रायपुर परिसर में शुरू होगी शैक्षणिक गतिविधियां

    छत्तीसगढ़ के माननीय उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने आज राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान विश्वविद्यालय (एनएफएसयू) का दौरा किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ में एनएफएसयू के नव स्थापित रायपुर परिसर में शैक्षणिक गतिविधियां शुरू करने के तौर-तरीकों पर चर्चा की। वे दुनिया के पहले और एकमात्र फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय की गतिविधियों से काफी प्रभावित हुए। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने साइबर अपराध और अन्य जटिल अपराधों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा की।

    By Jagran News Edited By: Piyush Kumar Updated: Wed, 23 Apr 2025 11:07 PM (IST)
    Hero Image
    छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने एनएफएसयू का दौरा किया।(फाइल फोटो)

    जेएनएन, नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री  विजय शर्मा ने आज (23 अप्रैल, 202) गांधीनगर स्थित राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान विश्वविद्यालय (एनएफएसयू) का दौरा किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान विश्वविद्यालय के नव स्थापित रायपुर परिसर में शैक्षणिक गतिविधियां शुरू करने के तौर-तरीकों पर चर्चा की। वे दुनिया के पहले और एकमात्र फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय की गतिविधियों से काफी प्रभावित हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने साइबर अपराध, एआई अपराध और अन्य जटिल अपराधों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा की, जिसमें छत्तीसगढ़ का विशेष संदर्भ दिया गया। उन्होंने छत्तीसगढ़ की पुलिस और आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया और छत्तीसगढ़ में कानून प्रवर्तन एजेंसियों को मजबूत करने में सहयोग करने में रुचि दिखाई।

    'पद्मश्री' से सम्मानित एनएफएसयू के कुलपति डॉ. जे.एम. व्यास की गरिमामयी उपस्थिति में राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान विश्वविद्यालय के कामकाज और इसकी क्षमताओं के बारे में एक विस्तृत प्रस्तुति उपमुख्यमंत्री - छत्तीसगढ़ के समक्ष प्रस्तुत की गई।

    एनएफएसयू अपने रायपुर परिसर में शैक्षणिक गतिविधियां शुरू करेगी

    एनएफएसयू के कुलपति डॉ. जे.एम. व्यास ने कहा कि एनएफएसयू अपने रायपुर परिसर में शैक्षणिक गतिविधियां शुरू करने जा रहा है। रायपुर परिसर के लिए 50 एकड़ भूमि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा एक या दो सप्ताह में एनएफएसयू को सौंप दी जाएगी, जो क्षेत्र की फोरेंसिक शिक्षा और प्रशिक्षण संरचना को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

    बैठक के दौरान, गांधीनगर के परिसर निदेशक प्रो. (डॉ.) एस.ओ. जुनारे, डीन और एसोसिएट डीन और विश्वविद्यालय के अधिकारी मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें: सीएमएआई के साथ हुआ एमओयू, देश का नया टेक्सटाइल हब बनेगा छत्तीसगढ़