Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    महादेव ऐप के एजेंटों ने पुलिस से बचने का भी ढूंढ निकाला तरीका, ऐसे चल रहा ऑनलाइन सट्टेबाजी का शातिर खेल

    Updated: Sun, 13 Oct 2024 11:00 PM (IST)

    Online Betting ऑनलाइन सट्टेबाजी का गोरखधंधा अभी भी धड़ल्ले से चल रहा है और इस पर लगाम लगाने में पुलिस भी फेल साबित हो रही है। उसके चंगुल से बच निकलने को लिए अपराधियों ने और भी शातिर तरीके ढूंढ लिए हैं जिन्हें ट्रेस करना बेहद मुश्किल काम है। इधर ऑनलाइन सट्टेबाजी में लिप्त रहे महादेव सट्टा एप के संचालक सौरभ चंद्राकर को दुबई में गिरफ्तार किया गया है।

    Hero Image
    महादेव बुक का हेल्पलाइन नंबर भी अब विदेशी हो गया है। (File Image)

    सतीश पांडेय, रायपुर। दुबई में महादेव बुक सट्टा एप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर की भले ही गिरफ्तारी हो गई हो, लेकिन उसका काला कारोबार अब भी बेधड़क देश-विदेश में चल रहा है। शातिर सट्टेबाजों ने पुलिस व जांच एजेंसी की नजरों से बचने अब विदेशी नंबरों से सट्टेबाजी का खेल संचालित करना शुरू किया है, ताकि आसानी से उनकी पहचान न हो पाए। महादेव बुक का हेल्पलाइन नंबर भी अब विदेशी हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक सूत्र का दावा है कि एप की ऑनलाइन आईडी अब पैनल ऑपरेटरों को लोटस 365 से दी जा रही है। इसमें विदेशी नंबरों का इस्तेमाल किया जा रहा है, हालांकि लोटस 365 महादेव बुक से जुड़ा हुआ है, लेकिन दिखावे के तौर पर इसके प्रमोटर जरूर अलग है। महादेव बुक के एजेंट रायपुर, दुर्ग-भिलाई के अलावा बिलासपुर, रायगढ़, अंबिकापुर, राजनांदगांव, कवर्धा समेत अन्य जिलों में अभी भी काम कर रहे। महाराष्ट्र, दिल्ली में बैठे पैनल ऑपरेटर ही इन एजेंटों को दो से पांच लाख रुपये में विदेशी नंबरों से ऑनलाइन आईडी देने का काम कर रहे है।

    (महादेव सट्टा एप के संचालक सौरभ चंद्राकर को हाल ही में दुबई में गिरफ्तार किया गया। File Image)

    वाट्सएप पर दी जा रही आईडी

    जानकार सूत्रों ने बताया कि बेटिंग एप से जुड़े शातिर सट्टेबाज वाट्सएप के लिए अब विदेशी नंबर से एजेंटों से संपर्क कर इसी से लोटस 365 की आईडी बांटने का काम कर रहे है। ईडी की जांच में भी इसका राजफास हो चुका है। महादेव बुक से जुड़े एजेंट रायपुर ही नहीं प्रदेशभर में सक्रिय है। गौरतलब है कि महादेवबुक के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर की यूएई में गिरफ्तारी और पार्टनर रवि उप्पल को नजरबंद करने के बाद शुभम सोनी की भी तलाश की जा रही है। तीनों के खिलाफ ईडी और ईओडब्ल्यू में अपराध दर्ज है, जबकि दर्जनभर से अधिक आरोपित रायपुर जेल में बंद है।

    पुराने एजेंट बांट रहे पैनल

    पुलिस अफसरों ने बताया कि पुख्ता जानकारी मिली है कि लोटस 365 से जुड़े सटोरिए महादेव सट़्टा एप के पुराने एजेंटों के जरिए आईडी बांट रहे हैं। हालांकि, रायपुर, दुर्ग के रहने वाले ज्यादातर बड़े पैनल ऑपरेटर पुलिस की गिरफ्त से बचने आसपास के राज्यों में बैठकर यह काम कर रहे है, क्योंकि पहले ये पकड़े जा चुके हैं।

    महादेव ही नहीं अन्य कई ऑनलाइन बेटिंग एप और साइबर ठगी में भी विदेशी नंबरों का इस्तेमाल अपराधी कर रहे हैं। इसे रोकने के लिए टेलीकॉम कंपनियों के साथ ही केंद्र सरकार को पत्र लिखा जायेगा। टेलीकॉम कंपनियां अगर सख्ती बरतते हुए ऐसे विदेशी नंबरों को ब्लाक कर दे तो काफी हद तक ऑनलाइन सट्टेबाजी के साथ साइबर ठगी होना बंद हो जायेगा।

    -संतोष सिंह,एसएसपी रायपुर।