Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'नक्सल प्रभावित इलाकों में अब शांति का नया युग', कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी

    Updated: Sun, 30 Mar 2025 11:36 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहे। यहां पर पीएम मोदी ने 33700 करोड़ की विकास योजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास किया। इसके बाद उन्होंने वहां पर आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि छत्तीसगढ़ में जो भी क्षेत्र पिछड़ गया वहां पर नक्सलवाद पनप गया। पीएम मोदी ने यहां से कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया।

    Hero Image
    पीएम मोदी ने 33,700 करोड़ की विकास योजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास किया।

    जेएनएन, बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस की नीतियों के कारण छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों में दशकों तक नक्सलवाद को बढ़ावा मिला। जो भी क्षेत्र विकास में पिछड़ गया, वहां नक्सलवाद पनप गया, लेकिन 60 साल तक सरकार चलाने वाली पार्टी ने क्या किया?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे जिलों को पिछड़ा घोषित कर अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ लिया। नक्सलियों की हिंसा में कई माताओं ने अपने पुत्र, बहनों ने अपने भाई खो दिए।

    नक्सल प्रभावित इलाकों में स्थापित हो रही शांति

    छत्तीसगढ़ में बिलासपुर के मोहभट्ठा गांव में रविवार को आयोजित सभा को संबोधित करते प्रधानमंत्री ने कहा कि अब स्थिति तेजी से बदल रही है और नक्सल प्रभावित इलाकों में शांति का नया युग स्थापित हो रहा है। मोदी ने कहा कि पूर्व सरकारों की उदासीनता आग में घी डालने जैसी थी। छत्तीसगढ़ ने भी नक्सली समस्या झेली है।

    पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

    पीएम मोदी ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार ने कभी भी गरीब आदिवासियों की सुविधाओं का ध्यान नहीं रखा। डबल इंजन सरकार के तहत छत्तीसगढ़ की स्थिति तेजी से बदल रही है। विकास और कल्याण प्रयासों के कारण, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति का नया युग देखा जा रहा है।

    'लाखों लोगों को बीजेपी सरकार ने दिए मकान'

    उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी तो लाखों लोगों के पक्के मकान पाने के सपने कागजों पर ही रह गए। पिछली कांग्रेस सरकार में गरीबों के आवास का सपना फाइलों में गुम हो गया था, लेकिन भाजपा सरकार ने इस सपने को पूरा किया है। हमारी सरकार न केवल घर बनाती है, बल्कि वहां रहने वाले लोगों के जीवन को समृद्ध भी बनाती है।

    कई परियोनाओं का पीएम मोदी ने किया स्वागत

    उन्होंने कांग्रेस की आलोचना करते कहा कि छत्तीसगढ़ को अलग राज्य इसलिए बनाना पड़ा, क्योंकि कांग्रेस के शासन के दौरान क्षेत्र में विकास नहीं हो रहा था। इस अवसर पर उन्होंने 33,700 करोड़ की विकास योजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास व कार्य प्रारंभ भी किया।

    यह भी पढ़ें: 'एक ही पद पर लंबे समय तक न रहें अधिकारी', संसद समिति ने की सिफारिश; रिपोर्ट में लिखा- इससे भ्रष्टाचार बढ़ेगा

    यह भी पढ़ें: 'मार्च 2026 के बाद देश में इतिहास बन जाएगा नक्सलवाद', बीजापुर में 50 नक्सलियों के सरेंडर पर बोले गृह मंत्री