Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नक्सलियों की कायराना हरकत, महिला की गला घोंटकर की हत्या; पर्ची पर लिखकर बताई मर्डर की वजह

    Updated: Sun, 08 Dec 2024 02:23 PM (IST)

    छत्तीसगढ़ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से पहले नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। राज्य के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने 40 वर्षीय सुकरा यालम की हत्या कर दी है। पिछले तीन दिनों में यह चौथी हत्या है। पुलिस ने बताया कि नक्सलियों की स्माल एक्शन टीम के चार से पांच सदस्यों ने महिला को अगवा कर लिया गला घोंटकर हत्या कर दी।

    Hero Image
    नक्सलियों ने महिला की गला घोंट कर की हत्या (फाइल फोटो)

    जेएनएन, बीजापुर। Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर से अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। तीन दिन के अंदर नक्सलियों ने चौथे ग्रामीण महिला 40 वर्षीय सुकरा यालम की हत्या कर दी है। लगातार ग्रामीणों की हत्या के कारण लोगों में दहशत का माहौल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने बताया कि नक्सलियों की स्माल एक्शन टीम के चार से पांच सदस्य शनिवार को मद्देड़ थाना क्षेत्र के लोदेड़ गांव पहुंचे और रामैया यालम व उसकी पत्नी सुकरा को अपहरण कर गांव से लगभग तीन किमी दूर ले गए। यहां पर रामैया यालम को डंडो से पिटाई करने के बाद छोड़ दिया व उसकी पत्नी सुकरा की गला घोंटकर हत्या कर दी।

    नक्सलियों ने लगाए ये आरोप

    पुलिस को घटनास्थल से प्रतिबंधित भाकपा नक्सल संगठन मद्देड़ एरिया कमेटी द्वारा जारी पर्चा बरामद हुआ है। जिसमें नक्सलियों द्वारा उनके मूवमेंट की सूचना पुलिस को लगातार देने के कारण 18 नंबर 24 को ग्रेहाउंड से हुए एनकाउंटर में 7 नक्सलियों के मारे जाने का जिक्र किया गया है। नक्सलियों ने जो पर्चा छोड़ा है उसके अनुसार मृतिका पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया गया है।

    देर रात मिली हत्या की जानकारी

    पुलिस का कहना है कि इस घटना की सूचना देर रात मिली थी। इसके बाद रविवार की सुबह पुलिस ने गांव में पहुंचकर शव को बरामद किया है। गुरुवार की रात नक्सलियों ने भैरमगढ़ के बिरियाभूमि के पूर्व संरपच व भाजपा नेता सुक्खु फरसा व नैमेड़ के कडेर निवासी पूर्व सरपंच सुखराम अवलम की हत्या कर दी थी। इसके अगले दिन शुक्रवार को तिम्मापुर की आंगनबाड़ी सहायिका लक्ष्मी पदम की उसके बेटे के सामने ही गला घोंटकर हत्या कर दी थी।

    गृहमंत्री अमित शाह के दौरे पहले वारदात

    15 दिसंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे। इससे पहले नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के पहले बस्तर में नक्सलियों ने अपनी सक्रियता बढाते हुए उत्पात मचाना प्रारंभ कर दिया है। 

    यह भी पढ़ें: 

    Noida Airport News: नोएडा एयरपोर्ट को लेकर बड़ा अपडेट, 9 दिसंबर को पहली बार उतरेगा विमान