Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    8 लाख के इनामी नक्सल कमांडर ने पुलिस के सामने किया सरेंडर, 100 से ज्यादा हत्याओं का था आरोप

    गंगालूर एरिया के डीवीसीएम व सचिव दिनेश मोडियम ने अपनी पत्नी कला मोडियम व बच्चे सहित बीजापुर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया। 8 लाख का इनामी नक्सली दिनेश मोडियम पेद्दाकोरमा का निवासी है। पढ़ते समय से बाल संघम सदस्य के रूप में काम करता रहा। बड़े नक्सली लीडर्स ने इसके काम पर इसे बड़ी जिम्मेदारी देते हुए गंगालूर एरिया का सचिव बनाया।

    By Jagran News Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Mon, 03 Mar 2025 02:03 PM (IST)
    Hero Image
    दिनेश मोडियम अपनी पत्नी कला मोडियम और बच्चे के साथ। (फोटो-जागरण)

    जागरण न्यूज नेटवर्क, बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में गंगालूर एरिया के डीवीसीएम व सचिव दिनेश मोडियम ने अपनी पत्नी कला मोडियम व बच्चे सहित बीजापुर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया। 8 लाख का इनामी नक्सली दिनेश मोडियम पेद्दाकोरमा का निवासी है। पढ़ते समय से बाल संघम सदस्य के रूप में काम करता रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़े नक्सली लीडर्स ने इसके काम पर इसे बड़ी जिम्मेदारी देते हुए गंगालूर एरिया का सचिव बनाया। दिनेश मोडियम ने गंगालूर क्षेत्र में ऐसी कई घटनाओं को अंजाम दिया। इस पर 100 से अधिक हत्याओं में शामिल का आरोप है।

    कई बार पुलिस की नजरों से बच निकला

    गंगालूर क्षेत्र में पुलिस- नक्सली मुठभेड़ में दिनेश मोडियम कई बार बच निकला। पुलिस को इस मोस्ट वांटेड नक्सली की तलाश रही। पुलिस के द्वारा नए कैंप के स्थापित होने तथा जवानों के बढ़ते दबाव से रविवार को बीजापुर पुलिस के समक्ष दिनेश मोडियम अपनी पत्नी कला मोडियम व बच्चे को लेकर आत्मसमर्पण किया। सूत्रों ने बताया कि दिनेश पेद्दाकोरमा का निवासी है।

    गंगालूर क्षेत्र की कमान थी इसके पास

    बाल संघम के समय ही वह बड़े नक्सली लीडरों के संपर्क में रहा। पढ़ाई करते समय नक्सलियों के साथ मिल गया। नक्सलियों का गढ़ कहे जाने वाला गंगालूर क्षेत्र की कमान दी गई। गंगालूर क्षेत्र में आंतक के साथ दिनेश मोडियम ने कई घटनाओं शामिल रहा। नक्सली लीडर दिनेश मोडियम के आत्मसमर्पण की जानकारी पुलिस की ओर अभी नहीं दी है।