Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली हमला, मुठभेड़ जारी; डीआरजी के एक जवान घायल
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शुक्रवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गया। मुठभेड़ स्थल पर दो से तीन आईईडी बलास्ट होने की सूचना है। साथ ही मुठभेड़ में एक डीआरजी का जवान घायल हो गया है। बीजापुर के पुलिस अधीक्षक अंजनेय वर्षणेय ने कहा कि मुठभेड़ की सूचना मिलने के बाद एहतियात के तौर पर एंबुलेंस को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

डिजिटल डेस्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शुक्रवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गया। मुठभेड़ स्थल पर दो से तीन आईईडी बलास्ट होने की सूचना है। साथ ही मुठभेड़ में एक डीआरजी का जवान घायल हो गया है।
बीजापुर के पुलिस अधीक्षक अंजनेय वर्षणेय ने कहा कि मुठभेड़ की सूचना मिलने के बाद एहतियात के तौर पर एंबुलेंस को अलर्ट मोड पर रखा गया है। उन्होंने कहा कि ये मुठभेड़ जांगला थानाक्षेत्र के पोटेनर के जंगलों में हुआ है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।