Chhattisgarh: नारायण चंदेल बने छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए नेता प्रतिपक्ष
Chhattisgarh Assembly Election 2023 छत्तीसगढ़ में भाजपा विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से नारायण चंदेल को विधायक दल का नेता चुना गया। निवर्तमान नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने चंदेल के नाम का प्रस्ताव रखा जिसका विधायक ननकीराम कंवर और केएम बांधी ने समर्थन किया।

रायपुर, जेएनएन। Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले चेहरा बदलने की कवायद में जुटी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने नारायण चंदेल (Narayan Chandel) को नेता प्रतिपक्ष घोषित कर दिया है। भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बुधवार को हुई विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से नारायण चंदेल को विधायक दल का नेता चुना गया। निवर्तमान नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने चंदेल के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका विधायक ननकीराम कंवर और केएम बांधी ने समर्थन किया। बाकी विधायकों ने एक सुर में नारायण चंदेल के नाम पर सहमति दी।
विधायक दल की बैठक में लगी नारायण चंदेल के नाम पर मुहर
भाजपा ने हाल ही में प्रदेश अध्यक्ष के पद पर अरुण साव की नियुक्ति की है। इसके बाद से ही यह माना जा रहा था कि नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक को भी बदल दिया जाएगा। बुधवार को प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी, सहप्रभारी नितिन नबीन और क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल की मौजूदगी में विधायक दल की बैठक हुई। करीब आधे घंटे चली बैठक में नारायण चंदेल के नाम पर मुहर लग गई। चंदेल चांपा जांजगीर सीट से विधायक हैं और विधानसभा उपाध्यक्ष रह चुके हैं। नारायण चंदेल मध्य प्रदेश में युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री और प्रदेश उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं।
नारायण चंदेल बोले, छत्तीसगढ़ में शासन नहीं कुशासन है
विधायक दल की बैठक के बाद मीडिया से चर्चा में नारायण चंदेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में शासन में नहीं, कुशासन है। प्रदेश में दिशाहीन सरकार है। सरकार की नीति और नीयत अलग है। पार्टी की प्राथमिकता सरकार को उखाड़ फेंकने की है। इसके लिए आने वाले समय में प्रदेश अध्यक्ष अण साव के साथ मिलकर कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने जनता के साथ छल और धोखा किया है। राज्य सरकार के खिलाफ धीरे-धीरे विरोध के स्वर उभर रहे हैं। हम विधानसभा में 14 सदस्य जरूर हैं, लेकिन हर मुद्दे पर सदन में सरकार को घेरा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।