Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhattisgarh: मुख्यमंत्री बघेल ने बलिदानी भारद्वाज को किया नमन, माता-पिता सहित परिजनों से की मुलाकात

    By Jagran NewsEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Sat, 13 May 2023 12:07 AM (IST)

    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देश के इस सपूत के त्याग और बलिदान को सम्मान देने के लिए जैजैपुर विधानसभा में भेंट-मुलाकात के दौरान शहीद दीपक भारद्वाज के गृह ...और पढ़ें

    Hero Image
    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (जागरण फोटो)

    रायपुर, जेएनएन। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में कीर्ति चक्र से सम्मानित बलिदानी दीपक भारद्वाज के माता-पिता राधेलाल भारद्वाज तथा परमेश्वरी भारद्वाज सहित परिजनों ने मुलाकात की और उन्होंने बेटे की शहादत के बाद बलिदानी दीपक भारद्वाज को वीरता के लिए मिले 'कीर्ति चक्र सम्मान' हेतु आभार जताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री बघेल ने इस दौरान देश की आन-बान, शान की खातिर दीपक भारद्वाज के अदम्य साहस और बलिदान को स्मरण करते हुए उन्हें नमन किया। 

    गौरतलब है कि नवगठित सक्ती जिले के मालखरौदा विकासखंड के पिहरीद गांव में रहने वाले सब इंस्पेक्टर बलिदानी दीपक भारद्वाज ने देश की आन-बान-शान की खातिर 3 अप्रैल, 2021 को बीजापुर जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र के टेकलागुडम नामक स्थान में नक्सल ऑपरेशन के दौरान अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए कर्तव्य परायणता का नया अध्याय लिखा और अपनी श्हादत दे दी।

    बता दें कि 9 मई को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने बलिदानी दीपक भारद्वाज को कीर्ति चक्र से सम्मानित किया। राष्ट्रपति के हाथों बलिदानी दीपक की मां परमेश्वरी भारद्वाज और पत्नी क्रांतिका भारद्वाज ने कीर्ति चक्र ग्रहण किया।

    बलिदानी के परिजनों से मिले मुख्यमंत्री बघेल

    मुख्यमंत्री बघेल ने देश के इस सपूत के त्याग और बलिदान को सम्मान देने के लिए जैजैपुर विधानसभा में भेंट-मुलाकात के दौरान बलिदानी दीपक भारद्वाज के गृहग्राम पिहरीद पहुंचकर बलिदानी के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की थी।

    इसके साथ ही उन्होंने पिहरीद के हाईस्कूल का नामकरण बलिदानी दीपक भारद्वाज के नाम पर करने की घोषणा भी की है। इस अवसर पर विधायक चन्द्रपुर रामकुमार यादव, सुनील चन्द्रा, कमल किशोर पटेल, मोनू शर्मा सहित बलिदानी के परिजन उपस्थित थे।