Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhattisgarh: सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 10 नक्सली ढेर, छत्तीसगढ़ में जवानों के हाथ लगी बड़ी सफलता

    Updated: Fri, 22 Nov 2024 01:22 PM (IST)

    Maoists killed in encounter छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शुक्रवार सुबह जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 10 नक्सली मारे गए हैं। नक्सलियों के खिलाफ जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) ने यह अभियान खुफिया जानकारी के बाद शुरू किया था। सुरक्षाबलों ने मौके से तीन स्वचालित आग्नेयास्त्रों के अलावा कई हथियार बरामद किए हैं। पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

    Hero Image
    छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में कई माओवादी ढेर (फाइल फोटो)

    एएनआई, छत्तीसगढ़। Maoists Killed in Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शुक्रवार सुबह जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 10 नक्सली मारे गए हैं।

    बस्तर के महानिरीक्षक (आईजी) पी सुंदरराज ने इस मुठभेड़ के बारे में बताते हुए कहा, "छत्तीसगढ़ के दक्षिणी सुकमा में डीआरजी के साथ मुठभेड़ में 10 नक्सली मारे गए। घटनास्थल से एके-47, एसएलआर और कई अन्य हथियार बरामद किए गए। तलाशी अभियान जारी है।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़

    समाचार एजेंसी एएनआई से मिली जानकारी के अनुसार सुकमा जिले के कोंटा और किस्टाराम एरिया कमेटी के नक्सली सदस्यों की सूचना पर डीआरजी और सीआरपीएफ के जवान रवाना हुए थे। सुकमा जिले के भेज्जी थाना क्षेत्र के कोराजुगुड़ा, दंतेपुरम, नगराम और भंडारपदर गांवों के जंगल की पहाड़ियों में डीआरजी टीम और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है।

    मुठभेड़ पर क्या बोले सीएम साय?

    माओवादियों के खिलाफ जारी इस अभियान को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि उनकी सरकार नक्सलवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। छत्तीसगढ़ के सीएम साय ने कहा कि बस्तर में विकास, शांति और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। बस्तर में शांति, विकास और प्रगति का युग लौट आया है। सुरक्षा बलों को उनके साहस और समर्पण के लिए बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ से नक्सलियों का खात्मा निश्चित है।

    राज्य के सीएम ने कहा कि राज्य सरकार मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलियों को खत्म करने के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ रही है।

    वहीं, इससे पहले बुधवार को छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने राज्य में नक्सलवाद से निपटने में प्रगति पर चर्चा करने के लिए दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात भी की थी।

    इसी के साथ उन्होंने मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ को 'नक्सल मुक्त' बनाने का भी विश्वास जताया था। सीएम ने कहा कि साल 2026 तक नक्सलियों को जड़ से उखाड़ फेंकने और खात्मे की राह पर लगातार कमा किया जा रहा है।

    पहले भी हुई नक्सलियों से मुठभेड़

    उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र के कांकेर में अबूझमाड़ के जंगलों में एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया था, इलाके में मुठभेड़ में पांच नक्सली मारे गए थे। अधिकारियों ने इस मुठभेड़ को लेकर बताया था कि संयुक्त तलाशी अभियान में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), विशेष कार्य बल (एसटीएफ), बस्तर फाइटर्स और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान शामिल थे।