Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election 2024: मतदाता सूची सुधार को लेकर राजनीतिक दलों की हुई बैठक, 6 जनवरी को होगा प्रारंभिक प्रकाशन

    By Jagran News Edited By: Paras Pandey
    Updated: Wed, 27 Dec 2023 03:00 AM (IST)

    विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता एक जनवरी 2024 के संबंध में जानकारी दी गयी। बैठक में यह बताया गया कि मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन छह जनवरी किया जाएगा। इसके बाद 6 से 22 जनवरी तक कार्यालयीन दिवसों में सभी मतदान केंद्रोंमें दावा-आपत्ति प्राप्त करने का कार्य किया जाएगा। विशेष अभियान दिवस के तहत विशेष शिविर दिवसों 13 एवं 14 जनवरी को भी दावा आपत्ति प्राप्त करने का कार्य किया जायेगा।

    Hero Image
    मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर राजनीतिक दलों की हुई बैठक

    जागरण संवाददाता, दुर्ग। लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिले में मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान को लेकर उप जिला निर्वाचन अधिकारी बजरंग कुमार दुबे की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों की बैठक हुई।

    जिसमें विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता एक जनवरी 2024 के संबंध में जानकारी दी गयी। बैठक में यह बताया गया कि मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन छह जनवरी किया जाएगा। इसके बाद 6 से 22 जनवरी तक कार्यालयीन दिवसों में सभी मतदान केंद्रोंमें दावा-आपत्ति प्राप्त करने का कार्य किया जाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विशेष अभियान दिवस के तहत विशेष शिविर दिवसों 13 एवं 14 जनवरी को भी दावा आपत्ति प्राप्त करने का कार्य किया जायेगा। इस दौरान नए मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिए आवेदन लेने के साथ ही पुराने मतदाताओं का नाम संशोधन व विलोपन के लिए भी आवेदन लिया जाएगा।

    बैठक में निर्वाचन पर्यवेक्षक संतोष कुमार त्रिपाठी तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि सुरेश कुमार धिंगानी, बंटी चौरे, देवानंद कुंभकार, ओंकार नाथ ताम्रकार, सुरेन्द्र कौशिक सहित अन्य उपस्थित थे।