Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छत्तीसगढ़ में निर्धारित मूल्य पर बिके शराब, ज्यादा वसूलने वालों पर कार्रवाई हो, आबकारी मंत्री ने समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

    By Vijay KumarEdited By:
    Updated: Fri, 16 Sep 2022 08:04 PM (IST)

    वाणिज्य कर (आबकारी) मंत्री कवासी लखमा ने शुक्रवार को नया रायपुर स्थित आबकारी भवन में आयोजित बैठक में विभागीय कामकाज की समीक्षा की। आबकारी मंत्री ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि शराब का विक्रय निर्धारित मूल्य पर हो यह सुनिश्चित करें।

    Hero Image
    छत्तीसगढ़ में निर्धारित मूल्य पर बिके शराब, ज्यादा वसूलने वालों पर कार्रवाई हो

    रायपुर, आनलाइन डेस्क। वाणिज्य कर (आबकारी) मंत्री कवासी लखमा ने शुक्रवार को नया रायपुर स्थित आबकारी भवन में आयोजित बैठक में विभागीय कामकाज की समीक्षा की। आबकारी मंत्री ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि शराब का विक्रय निर्धारित मूल्य पर हो, यह सुनिश्चित करें। निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। मंत्री लखमा ने कहा कि शराब के अवैध भंडारण, परिवहन और विक्रय पर भी कड़ी नजर रखी जाए। निर्देशों के उल्लंघन पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीति का कड़ाई से पालन करवाया जाए

    आबकारी विभाग के सचिव सह आयुक्त निरंजन दास ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से कहा कि आबकारी नीति का कड़ाई से पालन करवाया जाए। अवैध भंडारण, परिवहन और विक्रय को रोकने के लिए सतत भ्रमण और निरीक्षण करते रहें। सभी लाइसेंसी दुकानों में शराब की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। जिला आबकारी अधिकारियों को अन्य राज्यों से होने वाले शराब के अवैध परिवहन को रोकने के लिए आबकारी जांच चौकियों पर कड़ी निगरानी करने के निर्देश दिए।

    शराब लाकर बिक्री करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही

    उन्होंने अन्य राज्यों से अवैध शराब लाकर बिक्री करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही एवं जिला बदर की सख्त कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त टोल फ्री नंबर से प्राप्त शिकायतों के निराकरण के भी निर्देश दिए गए। बैठक में सचिव सह प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कारपोरेशन लिमिटेड ए. पी. त्रिपाठी, अपर आयुक्त राकेश कुमार मंडावी, आर एस ठाकुर, संभाग व जिले के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

    comedy show banner
    comedy show banner