Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CG News: नारायणपुर में बड़ा हादसा, आइईडी की चपेट में आने से मजदूर की मौत; दूसरा गंभीर

    Updated: Sat, 08 Mar 2025 02:30 AM (IST)

    छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में आमदई माइंस के रास्ते पर नक्सलियों की बिछाई गई प्रेशर आइईडी में हुए विस्फोट की चपेट में आकर शुक्रवार को एक मजदूर की मौत हो गई। एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया है। गांव के मजदूर दिलीप कुमार बघेल और हरेंद्र नाग माइंस जा रहे थे। प्रेशर आइईडी पर मजदूरों का पैर आ गया और जोर का धमाका हुआ।

    Hero Image
    नारायणपुर में आइईडी की चपेट में आने से मजदूर की मौत (सांकेतिक तस्वीर)

     जेएनएन, नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के छोटे डोंगर थाना क्षेत्र में आमदई माइंस के रास्ते पर नक्सलियों की बिछाई गई प्रेशर आइईडी में हुए विस्फोट की चपेट में आकर शुक्रवार को एक मजदूर की मौत हो गई। एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइईडी पर पैर पड़ते ही हुआ धमाका

    पुलिस ने बताया कि धमाका शुक्रवार सुबह 10:30 बजे के आसपास हुआ। गांव के मजदूर दिलीप कुमार बघेल और हरेंद्र नाग माइंस जा रहे थे। प्रेशर आइईडी पर मजदूरों का पैर आ गया और जोर का धमाका हुआ।

    धमाके में दोनों के पैर के चीथड़े उड़ गए। अन्य मजदूरों ने इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। नारायणपुर जिला अस्पताल में दिलीप बघेल की मौत हो गई।

    नक्सलियों के 70 फीट ऊंचे स्मारक को जवानों ने किया ध्वस्त

    सुरक्षा बल ने बीजापुर जिले में शुक्रवार को 70 फीट ऊंचे नक्सली स्मारक को ध्वस्त किया है। पुजारी कांकेर अग्रिम सुरक्षा शिविर के समीप ग्राम तामिलभट्टी के जंगल में नक्सलियों ने स्मारक का निर्माण किया था।