Korba Crime News: एंकर सलमा सुल्तान की गुमशुदगी का पांच साल बाद खुलेगा राज, पुलिस खोज रही थ्रीडी स्कैनर से शव
पिछले पांच साल से लापता न्यूज एंकर सलमा सुल्तान के मामले की जांच के दौरान पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। उन सुरागों के आधार पर शव को टेक्नोलॉजी की मदद से ढूंढा जा रहा है। पुलिस शव को ढूंढने के लिए जेसीबी से खुदाई कर रही है।

कोरबा (छत्तीसगढ़), ऑनलाइन डेस्क। छत्तीसगढ़ के कोरबा में करीब पांच साल पहले लापता हुई एंकर सलमा सुल्तान के शव को लेकर पुलिस के हाथ बड़ी जानकारी लगी है। पुलिस को सलमा सुल्तान का शव कोरबा-दर्री मार्ग पर दफनाए जाने की जानकारी मिली है।
टेक्नोलॉजी की मदद से सलमा के शव को ढूंढ रही पुलिस
कोरबा पुलिस टेक्नोलॉजी की मदद से सलमा सुल्तान के शव को ढूंढ रही है। शव को ढूंढने के लिए स्कैनिंग मशीन की मदद ली गई है। बता दें कि पुलिस को जिस जगह सलमा के शव के दफन होने की जानकारी मिली है। अब वहां फोरलेन सड़क बन गई है। इसी के कारण स्कैनिंग मशीन की मदद से उसके शव को तलाशा जा रहा है। जेसीबी के द्वारा उस जगह की भी खुदाई की जा रही है, जहां सलमा के शव को दफनाए जाने के संकेत मिले हैं।
पांच साल पहले लापता हो गई थी सलमा सुल्तान
दरअसल, कोरबा के कुसमुंडा थाना क्षेत्र की रहने वाली 24 वर्षीय सलमा सुल्तान करीब पांच साल पहले अचानक लापता हो गई थी। परिवार वालों ने इसके बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस को उसके बारे में कुछ पता नहीं चल पाया।
जिम चलाने वाले युवक पर है हत्या का आरोप
हालांकि, पुलिस ने बाद में सलमा सुल्तान के लापता होने के मामले में नए सिरे से दोबारा जांच शुरू की। पुलिस ने पुष्टि करते हुए बताया कि उसकी हत्या कर दी गई है। पुलिस के अनुसार, जिस युवक पर उसकी हत्या का आरोप था, वह जिम चलाता था और घटना के बाद से ही फरार हो गया। इस मामले में पुलिस ने तेजी से जांच शुरू की और आरोपी के यहां काम करने वाली नौकरानी ने घटना से पर्दा उठाया।
पुलिस को मिली शव को दफनाए जाने की जानकारी
पुलिस को जांच में पता चला कि उसके प्रेमी ने ही सलमा की हत्या कर शव को कोरबा-दर्री मार्ग पर स्थित भवानी मंदिर के पास दफनाया है। हालांकि, अब पुलिस के सामने चुनौती यह है कि जहां सलमा के शव को दफनाए जाने की बात का पता चला था। वहां अब फोरलेन सड़क है, लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने टेक्नोलॉजी की मदद से शव को ढूंढने के लिए खुदाई शुरू कर दी है।
पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग
दर्री सीएसपी राबिंसन गुड़िया ने बताया कि लापता न्यूज एंकर सलमा सुल्तान के मामले की जांच के दौरान कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। उन सुरागों के आधार पर शव को टेक्नोलॉजी की मदद से ढूंढा जा रहा है। उन्होंने बताया कि उन जगहों पर खुदाई का काम चल रहा है, जहां शव के होने के बारे में संकेत मिले हैं।
बता दें कि करीब छह फीट गहराई में शव के दफन होने की आशंका है। पुलिस ने खुदाई के चलते सड़क का एक रूट बंद कर दिया है। साथ ही मौके पर पुलिस बल भी तैनात है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।