Jabalpur News: दोस्तों के साथ घूमने गया मेडिकल स्टूडेंट, नर्मदा के बहाव में बहा
नर्मदा नदी में नहाने के दौरान एक छात्र पानी में डूब गया। यह घटना घटना लामेटा के पास घूघरा फाल में हुई। छात्र की पहचान नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर निखिल सिंह डांगी के रूप में हुई है। जिस समय यह घटना हुई वहां उसके साथी भी मौजूद थे। उन्होंने छात्र को बचाने की कोशिश की लेकिन वह पानी में बह गया।

जेएनएन, जबलपुर। शुक्रवार को होली पर जबलपुर में एक बड़ा हादसा हो गया। नर्मदा नदी में नहाने के दौरान नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज का एक छात्र पानी में डूब गया। यह घटना घटना लामेटा के पास घूघरा फाल में हुई। शाम तक रेस्क्यू चला लेकिन छात्र का पता नहीं चला।
बता दें कि वह मेडिकल कॉलेज में स्नातकोत्तर (पैथोलाजी) द्वितीय वर्ष का छात्र है। छात्र को डूबता देखकर दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह नदी के तेज प्रभाव में बह गया। छात्र का नाम डॉक्टर निखिल सिंह डांगी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।