Bijapur Naxal News: बीजापुर में नक्सलियों ने ली एक और बीजेपी नेता की जान, धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट
Naxalites killed BJP leaderपिछले हफ्ते एक नेता की मौत की सनसनी अभी थमी भी नहीं थी कि एक बार फिर बीजापुर जिले से एक भाजपा नेता के मौत की खबर सामने आ रही है। छत्तीसगढ़ के नक्सली इन नेताओं की जान ले रहे हैं। इस बार भी नक्सलियों ने बीजेपी नेता कैलाश नाग का मर्डर कर दिया है। हत्या के बाद लाश को भूरीपानी और कोकमेंटा के बीच फेंक दिया।

डिजिटल डेस्क, बीजापुर। BJP Leader Murder: छत्तीसगढ़ में एक के बाद एक बीजेपी नेताओं की हत्या हो रही है। पिछले हफ्ते एक नेता की मौत की सनसनी अभी थमी भी नहीं थी कि एक बार फिर बीजापुर जिले से एक भाजपा नेता के मौत की खबर सामने आ रही है। छत्तीसगढ़ के नक्सली इन नेताओं की जान ले रहे हैं। इस बार भी नक्सलियों ने बीजेपी नेता कैलाश नाग का मर्डर कर दिया है। हत्या के बाद लाश को भूरीपानी और कोकमेंटा के बीच फेंक दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक कैलाश नाग जांगला के निवासी थे। भाजपा में व्यापारी प्रकोष्ठ के मंडल उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत रहे। बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने कहा कि नक्सली घटना हुई है। मृतक भाजपा का कार्यकर्ता है। घटना की पूरी जानकारी ली जा रही है।
पिछले हफ्ते भी हुई थी एक बीजेपी नेता की हत्या
आपको बता दें कि पिछले हफ्ते ही जिला मुख्यालय से लगभग 20 किमी दूर तोयनार थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने जनपद सदस्य व भाजपा के सहकारिता प्रकोष्ठ समिति के संयोजक तिरूपति कटला हत्या कर दी थी। तिरूपति कटला शुक्रवार को तोयनार गांव में शादी समारोह में सम्मिलित होने गए थे। रात करीब नौ बजे समारोह स्थल से बाहर निकलते ही नक्सलियों की स्माल एक्शन टीम के चार लोग ग्रामीण वेशभूषा में आए और चाकू से गर्दन और सीने पर वार कर वहां से भाग गए। आसपास उपस्थित लोग घायल अवस्था में तिरुपति को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।