Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छत्तीसगढ़: वोटिंग से पहले नक्सलियों की करतूत, कांकेर में IED ब्लास्ट; BSF जवान और दो मतदानकर्मी घायल

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Mon, 06 Nov 2023 06:43 PM (IST)

    छत्तीसगढ़ के कांकेर में सोमवार को हुए IED ब्लास्ट (IED blast) में बीएसएफ का एक जवान और पोलिंग टीम के 2 सदस्य घायल हो गए। बता दें कि बीएसएफ और जिला बल की संयुक्त पार्टी कांकेर जिले के छोटेबेटिया थाने की 4 मतदान टीमों को लेकर कैंप मारबेड़ा से रेंगाघाटी रेंगागोंदी मतदान केंद्र जा रही थी तभी यह हादसा हुआ।

    Hero Image
    कांकेर में IED ब्लास्ट, BSF जवान और दो मतदानकर्मी घायल (Image: Representaivte)

    जेएनएन, बड़गांव। छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान होना है और इससे पहले ही छोटे बेठिया थाना अंतर्गत रेंगावाही गांव के पास नक्सलियो ने मतदान दल पर हमला कर दिया। हमला करते हुए लगभग 4 बजकर 15 मिनट को नक्सलियो ने तीन पाइप बम ब्लास्ट कर दिया, जिससे एक जवान प्रकाश चंद्र और दो मतदानकर्मी शाम सिंह नेताम और देवन सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार रेंगा वही धान खरीदी केंद्र के पास तेंदू पेड़ के नीचे नक्सलियो ने पाइप बम प्लांट किया था। जैसे ही मतदान दल बम के पास पहुंचे नक्सलियो ने ब्लास्ट कर दिया। ब्लास्ट के बाद मतदान दल में अफरा तफरी मच गई और तत्काल जवानों ने मोर्चा संभाल लिया।

    बीएसएफ का एक जवान और पोलिंग टीम के 2 सदस्य घायल

    इसके कुछ देर बाद माहौल शांत होने के बाद एम्बुलेंस के जरिये घायलों को छोटे बेठिया लाया गया। खबर लिखे जाने तक छोटे बेठिया हेलीपेड से घायलों को बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर भेजे जाने की तैयारी की जाती रही। अंदाजा लगाया जा रहा है कि मतदान केंद्र अति संवेदनशील होने के चलते मतदान दल को छोटे बेठिया से सुरक्षा के लिहाज से पैदल ले जाया जा रहा था। बड़ी वाहनों में मतदान दल को ले जाने से बड़ी घटना घट सकती थी।

    गौरतलब है कि 7 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए पखांजुर से 131 मतदान केंद्रों के लिए मतदान दल सोमवार सुबह ही रवाना किया गया था, लेकिन मतदान केंद्र तक पहुंचने से पहले ही मतदान दल पर नक्सलियो ने हमला बोल दहशत फैला दिया।

    7 नवम्बर को होगा मतदान

    बता दें कि इसके पहले भी नक्सलियो ने विभिन्न जगहों पर बैनर पोस्टर चस्पा कर विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की अपील की गई थी। चार दिनों पूर्व इसी इलाके के मोरखण्डी इलाके में नक्सलियो ने तीन ग्रामीणों की हत्या भी की। बहरहाल घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई है। साथ ही इलाके में सर्चिंग अभियान बढ़ा दिया गया है।

    इस हमले में प्रशांत शुक्ला,अतिरिक पुलिस अधीक्षक पखांजुर--घटना से एक बीएसएफ के जवान और दो मतदानकर्मी घायल हुए है। बहरहाल मतदान दल मतदान केंद्र तक पहुंच गए है। कल मतदान होगा और लोगो से अपील है कि इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी गई है। भयमुक्त होकर मतदान करें।

    यह भी पढ़े: CG Election 2023: 'यह झूठ बोलने, धोखा देने और भ्रष्टाचार करने वाली सरकार,' भूपेश सरकार पर बरसे जेपी नड्डा

    यह भी पढ़े: Chhattisgarh Elections: पहले चरण में 20 सीटों पर होगा मतदान, पूर्व सीएम और मंत्री समेत कई दिग्‍गज मैदान में; इन सीटों पर रहेगी सबकी नजर